छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- प्रदेश व देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली के शुभ अवसर पर मां वैभव लक्ष्मी संगठन के युवाओं के द्वारा माता लक्ष्...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- प्रदेश व देश के सबसे बड़े त्योहार दीपावली के शुभ अवसर पर मां वैभव लक्ष्मी संगठन के युवाओं के द्वारा माता लक्ष्मी जी की स्थापना धनतेरस के दिन की गई और नरक चौदस के दिन सार्वज निक मंच पर छत्तीसगढ़ी परंपरा के चिन्हारी सुआ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत, परमेश्वरी महेंद्र साहू सभापति जनपद कुरूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ श्री साहू ने कहा यह त्योहार वर्षो से चले आ रही परंपरा का घोतक है कि हम अपने धार्मिक, पारंपरिक,सांस्कृतिक मान्यताओं को मानते हुए यह त्योहार मना रहे हैं।
भगवान राम के अयोध्या आने के खुशी से सुसज्जित दीपोत्सव का पर्व आपस में समरसता, भाई चारा, सौहाद्र के भाव इस त्योहार में प्रमुख है और सुआ नृत्य के माध्यम से यह त्योहार का उत्साह और दोगुना हो जाता है नन्ही बालिकाएं, माताएं सब जुल मिलकर गौरा गौरी पूजन एवम विभिन्न पौराणिक कथाओं के माध्यम से घर घर बधाई संदेश आशीष देने पहुंचती है और यह आयोजन कर युवा साथियों ने इसे एक मंच प्रदान कर समस्त ग्रामवासियों को एक जगह एकत्रित कर हमारी संस्कृति की खूबसूरती को और बड़ा कर दिया, परमेश्वरी महेंद्र साहू ने भी समस्त जनों को बधाई शुभकामनाए प्रेषित कर सबको प्रेम मोहब्बत के साथ रहने की अपील की इस प्रतियोगिता में प्रथम लोकमाला,भखारा, द्वितीय कामिनी ग्रुप थुहा, तृतीय मोर नन पन के संगवारी कोलयारी, चतुर्थ हिमानी ग्रुप कोलियारी, पंचम पी एच एम ग्रुप सकरी रही इस अवसर पर डी आर सोन, बिसौहा राम साहू, डॉ गैंदलाल साहू, रघुनंदन साहू, दरबारी साहू, इंद्रजीत साहू, कुलेश्वर साहू समिति के सदस्य रतन साहू, गिरधर, गुलशन,सूर्या, सत्या, पप्पू, दीपांशु परमेश्वर, रवि, राकेश, तमेंद्र, पमेंद्र सहित सभी सदस्य गण ग्रामीण जन उपस्थित रहे मंच संचालन डॉ राजू साहू ने की
No comments