Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, December 3

Pages

ब्रेकिंग :
latest

दीपावली का पर्व बुराई पर अच्छाई व अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है - कविता योगेश बाबर

छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- आदिवासी ध्रुव समाज रीवागहन के द्वारा दीपावली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वन ...



छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- आदिवासी ध्रुव समाज रीवागहन के द्वारा दीपावली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वन सभापति ज़िला पंचायत श्रीमती कविता योगेश बाबर थी ग्राम में पहुँचने पर समाज की महिलाओं द्वारा श्रीमती बाबर का गुलाल व् फूल माला से ज़ोरदार स्वागत किया गया तद्उपरांत बुडादेव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई अपने उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने समस्त समाज जनों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुवे कहा कि हिंदू धर्म का यह सबसे बड़ा पर्व त्रेता युग में प्रभु श्री रामचंद्र जी इसी दिन लंका पर विजय प्राप्ति के पश्चात वापस अयोध्या आये थे तब अयोध्या वासीयो ने घर घर दिये जलाकर प्रभु श्री रामजी का स्वागत कर त्योहार मनाये थे तब से इस दिन को

समस्त हिन्दू जनों के द्वारा दीपावली पर्व के नाम से मनाया जाता है इसे प्रकाश का पर्व भी कहा जाता है।

       श्रीमती बाबर से विगत दिनों समाज जनों द्वारा आदिवासी भवन में फ़्लोरिंग व टाइल्स फिटिंग कार्य की माँग की गई थी जिसे स्वीकृत कर कार्य पूर्ण कर लिया गया जिसका लोकार्पण किया गया इस पर समाज जनों द्वारा श्रीमती बाबर को स्मृति चिन्ह व् शाल श्रीफल से सम्मानित कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के अवसर पर सरपंच कमलेश्वर ध्रुव ग्रामीण अध्यक्ष माखन लाल ध्रुव हुलार सिंह कोर्राम धर्मेंद्र नेताम बलराम नेताम महिला अध्यक्ष रेवती बाई ध्रुव देवबती कोर्राम हेमलता नेताम रुखमणी ध्रुव व बड़ी संख्या में आदिवासी समाज जन उपस्थित थे।

No comments