छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी: - विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत आमदी के सुभाष चौक में दिन रविवार को भाईदूज (मातर) का पर्व हर्षोल्लास के साथ ...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत आमदी के सुभाष चौक में दिन रविवार को भाईदूज (मातर) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर ग्रामीणो से मुलाकात किये। जहाँ भगवान सियाराम चंद्र जी व भारत माता के छायाचित्र का पूजा अर्चना कर गांव में मातर के उपलक्ष्य में सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ किए | साथ में नगर के सुभास चौक में बच्चों के लिए खेल व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ में नगर पंचायत आमदी व ग्राम कुर्रा मातर कार्यक्रम में यादव समाज के बंधुओ द्वारा गांव के सहाड़ा चौक में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत कि आकृति बनाकर दीपक जलाकर गौ माता कि पूजा अर्चना किया गया। ग्राम कुर्रा के मातर में प्रतिवर्ष अखाड़ा कार्यक्रम का आयोजन होता हैं इस तरह अखाड़े के बारे दर्शक दीर्घा को सम्बोधित करते हुए धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा अखाड़ा खेलने से शरीर तंदुरुस्त रहता है और मन में स्वस्थ बुद्धि निवास करती है अखाड़ा सीख कर हम सामूहिक युद्ध लड़कर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। उन्होंने अखाड़ा दलों के गुरुउस्ताजो का प्रसंशा करते हुए कहा आज गुरुउस्ताजो के द्वारा नई पीढ़ी के बच्चों को अखाड़ा से जोड़कर अखाड़ा के सारे पैतरे सीखकर एक नई पीढ़ी के लिए अखाड़ा दल तैयार करना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है जिससे हमारे छत्तीसगढ़ अंचल में वर्षो तक अखाड़े का करतब देखने को मिलता रहे।
नगर पंचायत आमदी में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, उपाध्यक्ष तेज राम साहू , श्याम लाल साहू, लक्ष्मी जितेंद्र पटेल पार्षद,जागेश्वर साहू ,उमेंद्र साहू , कुबेर साहू, कीर्ति बनपेला, कुलेश्वर साहू, भरत साहू, राहुल मटियारा , ओंकार प्रसाद साहू ,योगेंद्र साहू, संजय पटेल व ग्राम कुर्रा मे मातार कार्यक्रम में रंजीत साहू सेक्टर अध्यक्ष, तुकाराम पटेल अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, राधेश्याम यादव अध्यक्ष यादव समाज, परदेसी यादव, पूरन यादव,जगत यादव, कैलाश यादव, तुलसी यादव,भीष्म यादव, भैया लाल यादव, मधु देवांगन, भुनेश्वरी यादव, कांति यादव, जानकी यादव, गिरिजा यादव साथ में बड़ी संख्या में यादव समाजजन,ग्रामवासी व मातृ शक्ति उपस्थित रहे।
No comments