छत्तीसगढ कौशल न्युज राजधानी: - रायपुर दक्षिण में हुआ डोर टु डोर जनसंपर्क में सह प्रभारी तारिणी चंद्राकर ने कहा कि विष्णु के शुसाशन में 9 मा...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
राजधानी:- रायपुर दक्षिण में हुआ डोर टु डोर जनसंपर्क में सह प्रभारी तारिणी चंद्राकर ने कहा कि विष्णु के शुसाशन में 9 माह में छत्तीसगढ़ के हर कोने नशा क कारोबार भारी रुप से फल-फूल रहा है लगातार अपराध इस कदर बढ़ा है की हर जगह चाकुबाजी हत्या बलात्कार मारपीट छेड़खानी जैसे अपराध भारी रुप से बढ़ रहा है 9 माह के अन्दर ऐसे ऐसे कांड हुए हैं जो कभी आजादी के बाद भी नहीं हुआ है इससे स्पष्ट है की विष्णु देव का सरकार पर कंट्रोल नहीं है अभी जनता के पास इनको जवाब देने का समय है की दक्षिण विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर संदेश दे की यह सरकार की निति से जनता त्रस्त है।
अभी जो दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी खड़े है वो पुर्व में सबसे निष्क्रिय सांसद का भी अवार्ड मिल चुका है तो विधानसभा कैसे चलाएंगे इसलिए चालीस साल में दक्षिण की जनता युवा आकाश शर्मा के साथ चलने तैयार हो रहे हैं और उनका हाथ मजबूत करके जनता की आवाज बुलंद करें।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए रायपुर दक्षिण क्षेत्र के प्रभार क्षेत्र वार्ड श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 के बूथ क्रमांक 202, 203,204 में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा जी और कार्यकर्ता ओं के साथ डोर टु डोर जनसंपर्क की शुरुआत पार्षद आफिस से दुर्गा चौक दंतेश्वरी चौक होते सोनकर पारा कुआं पारा जागृति स्कूल से ठाकुर देव पारा बंम्लाई पारा लोहार पारा गणेश चौक चिर्रा पारा गोडपारा सतनामी पारा श्रीराम चौक से लास्ट में साहु पारा में समापन किया गया जहां सभी घरों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने दीपावली के त्योहार की सभी को बधाई दी और सभी बुजुर्ग महिला मोहल्ला प्रमुखो समाज प्रमुखों से मिलकर आशीर्वाद लिए और सभी नव जवान साथियों को अपने साथ आगे बढ़ने की अपील किये।प्रमुख रुप से उपस्थित थे प्रभारी माननीय ,डोंगरगढ़ की विधायिका माननीय हर्षिता बघेल जी सह प्रभारी श्रीमती तारिणी चंद्राकर जी छाया विधायक वार्ड पार्षद सतनाम जी ,एवं श्री लेखराज सोनकर जी ,श्री जयराज सोनकर रवि विश्वकर्मा ओमकार सोनकर सुरेश साहु भागवत सोनकर ब्रम्हा सोनकर कशिश चंद्राकर सजल चंद्राकर भुमिका ध्रुव दिनेश निर्मलकर गुलाब साहु लखन साहु मुन्ना बनौटे शंकर सोनकर एवं सेक्टर प्रभारी ,सेक्टर अध्यक्ष ,बूथ अध्यक्ष ,वार्ड के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बार रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का यह उपचुनाव सिर्फ हम लोग नहीं, बल्कि रायपुर दक्षिण की जनता लड़ रही है, इसलिए इस बार “परिवर्तन” तय है! लड़ेंगे जीतेंगे
No comments