छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- विधायक निवास रुद्री में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन धमतरी विधायक माननीय ओंकार साहू व समस्त कांग्रेस कार्यकर्...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- विधायक निवास रुद्री में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन धमतरी विधायक माननीय ओंकार साहू व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता धमतरी विधान सभा के तत्वधान दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओ नें छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर व राजकीय गीत के साथ किया गया | तत्पपश्चात जनप्रतिनिधियों,कार्यकर्ताओ पत्रकारो का स्वागत उद्बोधन हुआ। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने समस्त कार्यकर्ताओं का क्रमबद्ध रूप से बेच लगाकर विधायक निवास में स्वागत किया | इस स्नेह मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और एक-दूसरे को दीप पर्व की बधाईयां दीं।
वहीं वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।जिला अध्यक्ष शरद लोहान ने दीपावली मिलन समारोह का बधाई देते हुए कहा आगामी कुछ दिनों में नगरी निकाय व पंचायत चुनाव होना हैं जिसके लिए क्षेत्रों से आए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को जीत दिलवाने का एक लक्ष्य और संकल्प लेकर जाने के लिए ऊर्जा भरा।
प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा नें कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा दीपावली मिलन समारोह के साथ संगठन कि मजबुती और संगठन के विचार धारा को आगे बढ़ाने कि बात कही | निशु चंद्राकर नें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा-हमें अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा - कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी है कोई भी पार्टी बिना कार्यकर्ता के सत्ता तक नहीं
पहुंच सकती इसलिये कार्यकर्ताओ का सम्मान जरूरी है उन्होंने कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि आने वाले नगरी निकाय, जिला,जनपद व पंचायत चुनाव मे कांग्रेस पार्टी को जिताने कार्यकर्ताओ को युद्ध स्तर पर तैयारी के साथ शहर गांव और ग्रामीण क्षेत्र मे कांग्रेस कार्यकर्ता बनाने कि बात कही।पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा भाजपा कि विष्णुदेव सरकार लोगो कि जेब काटने मे लगी है कांग्रेस ने प्रदेश कि जनता को राहत देने के लिये बिजली का बील हाफ कर दिया था जिसे प्रदेश मे भाजपा कि सरकार बनते ही बिजली बील हाफ योजना को खत्म करते हुए बिजली का रेट बढ़ा दिया।
पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने कहा आने वाले समय मे नगरी निकाय चुनाव मे कार्यकर्ताओ को कड़ी मेहनत करते हुए नगरीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार को जिताने तन मन धन लगाकर कार्य करना है पार्टी कि ओर से जिसे भी उम्मीदवार बनाया जायेगा हमें मिलजुल कर उसको जिताने के लिये
कार्य करना होगा ताकि नगरीय निकाय चुनाव मे कांग्रेस पार्टी जीत कर आये।महापौर विजय देवांगन ने कहा भाजपा सरकार द्वारा जनता को लुटा जा रहा है जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को नगरीय निकाय चुनाव मे जनता देगी! सेवा दल जिलाअध्यक्ष होरी लाल साहू ने कहा ज़ब से प्रदेश मे भाजपा सरकार बनी है तब से प्रदेश मे क़ानून व्यवस्था चरमरा गईं है सुबह अख़बार खोलते ही कही दंगा, लूटपाट, गुंडागर्दी, मारपीट, गोलिकांड, जैसे समाचार देखने को मिलता है भाजपा सरकार प्रदेश मे शांति व्यवस्था बनाने मे पूरी तरह से असफल साबित हो रही है।
कार्यक्रम के समापन में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने दीपावाली मिलन समारोह में उपस्थित समस्त अतिथियों, कार्यकर्ता ओ व पत्रकारों को दीपावली मिलन समारोह स्नेह मिलन समारोह का बधाई देते हुए उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा , जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ,विपिन साहू पूर्व अध्यक्ष दुग्धमहासंघ, नगर निगम के महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, पंकज महावर प्रदेश संयुक्त सचिव कांग्रेस कमेटी, आनंद पवार युवा नेता, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण घनश्याम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष शहर आकाश गोलछा,सेवादल
जिला अध्यक्ष होरीलाल साहू ,राजा देवांगन जिला अध्यक्ष एनएसयू आई, गोविन्द साहू जिला पंचायत सदस्य, मनोज साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष,मदन मोहन खंडेलवाल वरिष्ठ कांग्रेसी , कृष्णा मरकाम प्रदेश प्रवक्ता,अरविंद दोषी वरिष्ठ कांग्रेसी, विजय प्रकाश जैन पूर्व मंडी उपाध्यक्ष, गोपाल शर्मा,गजेंद्र कुम्भाकर नेता प्रतिपक्ष , अनुराग मसीह सलीम गौस आलोक जाधव नरेश जसूजा प्रवीण नामदेव कामिनी कौशिक शास्त्री सोनवानी सूर्यराव पवार कमलेश सोनकर दीपक सोनकर सोमेश मेश्राम योगेश शर्मा दीपक साहू आशुतोष खरे तनवीर कुरैशी अम्बर चंद्राकर ,नीलू पवार, ममता शर्मा, ज्योति वाल्मीकि,राही यादव, वतंजलि गोस्वामी ,सूरज पासवान, अजय सिन्हा,पवन यादव,संजू साहू, कुनाल यादव,विशु देवांगन,मिथलेश साहू, शेख सोहेल, राहुल बख्तानी, बी एल सिन्हा, तारिक रजा कादरी, देवेन्द्र देवांगन, सूरज छाटा दादू पटेल त्रिलोक छाटा ऐश्वर्य खरे शत्रुघन निर्मलकर बिट्टू सिन्हा,सलीम गौस, नीलमणि साहू जोन अध्यक्ष , व्यास नारायण, राकेश मौर्य, बिसेलाल साहू, पेखन साहू , लालचंद साहू , हेमलाल बंजारे, रामनाथ यादव , राजू साहू , आशुतोष खरे, पवन यादव , देवेंद्र देवांगन ,अम्बर चंद्राकर, ऋषभ ठाकुर, धर्मेंद्र पटेल, नरेंद्र कांकेरिहा, विक्रम साहू, अंकुर पूरी गोस्वामी, ओंकार सोनवानी, साथ में बड़ी संख्या में धमतरी विधासभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
No comments