भिलाई:-प्रभा साक्षी संस्थान ने निधि भारद्वाज को हिन्दी सेवा सम्मान 2024 से नवाजा है। यह सम्मान 6 दिसम्बर को दिल्ली में कांस्टीट्यूशनल क्लब म...
भिलाई:-प्रभा साक्षी संस्थान ने निधि भारद्वाज को हिन्दी सेवा सम्मान 2024 से नवाजा है। यह सम्मान 6 दिसम्बर को दिल्ली में कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा । हिंदी के उत्थान के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। इसके साथ ही देश के प्रसिद्ध हिंदी सेवा से जुड़े विशेषज्ञों को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रभा साक्षी संस्थान हर वर्ष हिंदी सेवा सम्मान देश के प्रतिष्ठित लोगों को देती है।उन्होंने रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और आंध्रप्रदेश के नागार्जुन विवि से मास्टर्स किया है। सुश्री निधि भारद्वाज भिलाई के रिसाली निवासी हैं।
No comments