Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जल जगार" आयोजित कार्यक्रम में अनियमिताओ और कार्यक्रम के लिये अवैध वसूली पर "प्रेस वार्ता

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:-  जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के अवाहन पर जल जगार कार्यक्रम में अनियमितताओं को देखते हुए पत्रकार प्रेस वार्त...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के अवाहन पर जल जगार कार्यक्रम में अनियमितताओं को देखते हुए पत्रकार प्रेस वार्ता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें जिला अध्यक्ष शरद लोहान ने कहा जल जंगल कार्यक्रम में धमतरी जिले के स्थानीय लोगों की आवेहलना हो रही है जल जंगल कार्यक्रम में जितने भी डेकोरेशन हुए हैं यह सभी डेकोरेशन के टेंडर अन्य राज्य गुजरात और मुंबई के लोगों को दिया गया है यहां पर छत्तीसगढ़िया वाद का अपमान हुआ है जिला कांग्रेस कमेटी इसकी घोर निंदा करती है श्री लोहाना नें कहा हमारे जिले के महिला स्वसहायता दीदियों को किनारा करके कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में उपयोगी वस्तु बनाने के लिए अन्य राज्यों के लोगों को काम में लगाया जा रहा है। कार्यक्रम के लिए अंगारमोती मंदिर क्षेत्र में पार्किंग चार्ज लिया जा रहा है साथ ही मैराथन में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों से भी फीस के रूप ₹500 , ₹800 ₹1400 वसूली की जा रही है आज तक हमने ऐसी सरकारी कार्यक्रम में फीस लेते हुए कभी नहीं देखा जिला प्रशासन इस कार्यक्रम के लिए जहां से भी हो सके पैसा वसूली करने का काम कर रही है| 

           धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम उद्देश्य कि मै सरहना करता हूं मगर कार्यक्रम की तरीकों की अवहेलना करता हू क्योंकि इस कार्यक्रम में स्थानी लोगों को प्राथमिकता ना देकर अन्य राज्य के लोगों को प्राथमिकता देने का काम जिला प्रशासन कर रही है जल जाकर कार्यक्रम पहुंच मार्ग में तिरंगे कलर में प्रकाश की व्यवस्था की गई है जिसमें तिरंगे के कलर का क्रम गलत है हमारे राष्ट्रीय ध्वज में हमेशा हरा रंग जो है सबसे नीचे होता है सफेद रंग बीच में और केसरिया रंग सबसे ऊपर होता है मगर राष्ट्रीय ध्वज रूपी प्रकाश व्यवस्था में सबसे ऊपर हरा रंग को रखा गया है यह हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा का अपमान है। साथ ही साथ विधायक जी ने कहा रुद्राभिषेक हमेशा सूबह के समय दिन में होता है लेकिन जिला प्रशासन को यह पता नहीं हैं इसलिये रुद्राभिषेक का समय शाम 5 बजे तय किया हैं। साथ में अंगार मोती मंदिर के पास पार्किंग के नाम पर गरीब व्यापारियों की दुकान को तोड़े गए हैं जो उनके जीवन यापन के जरिया हैं नवरात्रि का समय ही होता है जब यहां के स्थानीय व्यापारी नारियल और पूजा की सामग्री बेचकर अपने परिवार के जीवन यापन के लिए दो पैसा बचा पाते हैं इस प्रकार नवरात्री के समय में जिला प्रशासन स्थानीय लोगों का रोजगार छिनने का काम कर रही हैं| 

    मैं अपनी स्थानीय लोगों के हाथों से रोजगार छीनने वाला कार्यक्रम कि आवेलना करता हू| महापौर विजय देवांगन ने कहा कि 5 करोड़ के स्वीकृत कार्य जिसका भूमि पूजन और लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कर चुके हैं उन कामों निरस्त करके पुनः स्वीकृति प्रदान करके इन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करके वहवाही लूटने का ढोंग प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवानंद ने कहा जिला प्रशासन जो है नवरात्रि में डीजे बजाने के लिए दुर्गा उत्सव समिति जो है अनुमति मांगती है तो कलेक्टर साहब मना कर देती है मगर क्या जिला प्रशासन बिना डीजे के जल जगार कार्यक्रम का आयोजन कर पाएगी साथ में उन्होंने कहा जिला प्रशासन जो है धमतरी के व्यापारियों से, प्राइवेट बैंकों से, खनिज विभाग के ठेकेदारों से अवैध वसूली कर जल जगार कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं| समस्त व्यापारी बंधुओ को जिला कांग्रेस कमेटी अस्वस्थ करती है की जल जगार कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार के अवैध वसूली का शिकार व्यापारी बंधु ना बने पूरा जिला कांग्रेस कमेटी व्यापारी बंधुओ के साथ आपके लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा खड़ा है| 

       प्रेस वार्ता कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष शरद लोहाना धमतरी विधायक ओंकार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, दुग्ध महासंघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू, मनीष साहू जनपद अध्यक्ष, पंकज महावर प्रदेश संयुक्त महामंत्री कांग्रेस ,अलोक जाधव जिला महामंत्री कांग्रेस , आकाश गोलछा ब्लॉक अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी,राजेश ठाकुर सभापति लोकनिर्माण , दीपक सोनकर पार्षद साथ में प्रेस वार्ता कार्यक्रम कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

No comments