भिलाई:- प्रदेश में सत्ता बदलते ही भाजपा शासन काल मे पत्रकारों के साथ बदसलूकी,मारपीट,झूठे मामलों में फंसाना अब आम बात हो चली है,,वही दुर्ग जि...
भिलाई:- प्रदेश में सत्ता बदलते ही भाजपा शासन काल मे पत्रकारों के साथ बदसलूकी,मारपीट,झूठे मामलों में फंसाना अब आम बात हो चली है,,वही दुर्ग जिले में भी इसका जीता जागता उदाहरण अहिवारा में देखने को तब मिला जब बीते 18 अक्टूबर को हुए दो पक्षो में हुए आपस मे मारपीट के मामले में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए नंदनी पुलिस की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे एक पक्ष जब घटना की रिपोर्ट दर्ज न होने से व्यथित होकर जब थाने के सामने ही अनशन पर बैठ गए जिसकी अनुमति न होने के वजह से नंदनी पुलिस के कुछ स्टाफ के लोग प्रदर्शनकारीयो को समझाइश देकर उन्हें वहां से उठाने का प्रयास करने लगी,, जिसे कवरेज करने गए पत्रकार ने जब पीडित पक्ष से उनका पक्ष लेना चाहा तब उक्त पत्रकार के कार्य मे बाधा डालते हुए अतिउत्साहित एएसआई धनेंद्र पांडेय ने जबरदस्ती धक्का मुक्की कर टेंट से बाहर करने लगे जिसका विरोध और आला अधिकारियों से इस कृत्य शिकायत करने की बात कहने पर ए एस आई धनेंद्र पांडेय बौखला गए और जहाँ जिसके पास जाकर शिकायत करने की बात कहकर जो उखाड़ना है उखाड़ लेने की खुली धमकी देने लगे,,जिसके बाद यह साफ है कि अगर खबर कवरेज करने गए एक पत्रकार के साथ पुलिस के साथ इस तरह का सलूक करती है तो आम लोगो के साथ किस प्रकार का सलूक करती होगी,,
No comments