Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जनपद में महत्वपूर्ण फैसले...राष्ट्रीय परिवार सहायता से 4.00 लाख का हुआ स्वीकृत

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- जनपद पंचायत कुरूद में जानसिंग यादव उपाध्यक्ष एवं सभापति शिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्षता में बैठक रखकर कई महत...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- जनपद पंचायत कुरूद में जानसिंग यादव उपाध्यक्ष एवं सभापति शिक्षा स्थायी समिति की अध्यक्षता में बैठक रखकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में 1186 आवेदन स्वीकृत किया गया। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत गरीब रेखा वर्ष 2002-2003 सर्वे सूची में पात्र 20 परिवार का नाम चयन कर कुल राशि - 4.00 लाख रुपये स्वीकृत में प्रत्येक परिवार को राशि- 20 - 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के लिए स्वीकृत किया गया‌। बैठक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन में 24 पात्र व्यक्ति का नाम चयन कर अनुमोदित किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 03 पात्र व्यक्ति का नाम का चयन कर अनुमोदित किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन में 19 व्यक्ति को पात्र किया गया । मुख्यमंत्री परित्यकता पेंशन में 11 आवेदन का अनुमोदन किया गया । मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना में 107 पात्र व्यक्ति का नाम चयन कर अनुमोदन किया गया‌। मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना में 1000 पात्र व्यक्ति के नाम का चयन कर अनुमोदन किया गया । सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 02 पात्र आवेदन का अनुमोदन किया गया, इस प्रकार सभी आवेदनों का परिक्षण कर पात्र व्यक्तियों का नाम चयन कर पेंशन प्रकरण को स्वीकृत प्रदान किया गया। स्वीकृत पेंशनधारियों को अब प्रति माह राशि- 500 रूपये मिलने लगेगी।

     बैठक में जनपद सभापति श्रीमती चन्द्रलता वीरेंद्र कोसले, जनपद सदस्य संतोष कुमार साहू , श्रीमती धनेश्वरी पुष्कर यादव, श्रीमती देवकुमारी गिरवर साहू शिक्षा स्थायी समिति सचिव चन्द्रकुमार साहू प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कुरूद, पंचायत इंस्पेक्टर डी. एस. मरकाम, करारोपण अधिकारी फलेन्द्र कुमार कंवर, सहायक ग्रेड 3 रामकुमार सोनी आदि उपस्थित थे।

No comments