Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, January 4

Pages

ब्रेकिंग :

Kurud: आज फिल्म देवरा के साथ सुनीलम सिनेमा का शुभारंभ

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरुद: - नगर मे फ्राइडे प्रीमियर मे देवरा के साथ होगा आज सुनीलम् सिनेमा का भव्य शुभारम्भ। 27 सित. को रीलिस हो रही साउ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरुद:- नगर मे फ्राइडे प्रीमियर मे देवरा के साथ होगा आज सुनीलम् सिनेमा का भव्य शुभारम्भ। 27 सित. को रीलिस हो रही साउथ की देवरा मूवी जो की जूनियर एन टी आर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर स्टारर है. जिसका फर्स्ट शो 12 से 3 के सिल्वर स्क्रीन शो के साथ शुरू होगा। और कुरुद नगर सहित ग्रामीण अंचल के लोग जो वर्षो से बड़े पर्दे पर फ़िल्म देखने की खातिर धमतरी और रायपुर जाने को मजबूर थे। अब सुनीलम सिनेमा के खुल जाने से फर्स्ट डे फर्स्ट शो और फ्राइडे प्रीमियर का आनंद अब कुरुद शहर मे ही ले सकेंगे।

क्यों कहते है लेटेस्ट रिलिसिंग मूवी को फ्राइडे प्रीमियर

फिल्म इंडस्ट्री का यह भी मानना है कि वीकेंड की शुरुआत शुक्रवार से होती है. इस दिन फिल्म रिलीज करने पर लगातार शनिवार (Saturday) और रविवार (Sunday) दो छुट्टी के दिन मिलते हैं।जिससे फ़िल्म को अच्छा बिज़नेस और रिजल्ट मिलता है।

शहर के पहले मल्टीप्लेक्स सुनीलम टावर में स्थित सुनीलम सिनेमा का उद्घाटन शुक्रवार को देवरा के प्रीमियर के साथ किया जायेगा।सुनीलम सिनेमा के संचालक सुनील चंद्राकर ने बताया कि मल्टीप्लेक्स स्क्रीन सुनीलम मे आज 27सितम्बर को रिलीज हो रही जूनियर एन टी आर स्टारर देवरा प्रदर्शित की जा रही है, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग बुक माय शो एवं पेटीएम पर उपलब्ध है। टिकट काउंटर पर ऑफलाइन Turtle की सुविधा भी उपलब्ध है। आज देवरा मूवी के क्रमशः 12से 3से 6से 9से 12 तक 4 शो प्ले किये जायेंगे।

No comments