Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

आनंद गणेशोत्सव समिति सेमरा (बी) में हुआ रामायण कार्यक्रम का आयोजन

छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- ग्राम सेमरा (बी) में आनंद गणेशोत्सव समिति के द्वारा रात्रिकालीन रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम ...



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- ग्राम सेमरा (बी) में आनंद गणेशोत्सव समिति के द्वारा रात्रिकालीन रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीण वरिष्ठजनों व आयोजक समिति के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। श्री गंगा मानस परिवार टेकापार (बालोद) लोकरंग अर्जुन्दा के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, गायक, मंच संचालक, मानस वक्ता घेवर यादव की मनमोहक प्रस्तुति दर्शकों को अर्ध रात्रि तक बाँध के रखा। घेवर यादव ने शिव पार्वती विवाह व गणेश जन्म की मानस कथा प्रसंग में चर्चा करते हुए आधुनिकता के साथ अपनी संस्कृति, कला, साहित्य को सहेजते हुए विकास की दिशा में अग्रसर होने की बात कही गयी। लोकरंग से जुड़ी धरोहर गीत, भजनों के साथ ही अपने हास्य व्यग्यों के माध्यम से घेवर यादव ने समाज को अध्यात्मिक आयोजनों से जुड़कर सकारात्मक दिशा में पहल करने हेतु आग्रह किया। 

             कार्यक्रम का संचालन रामनारायण साहू व यशपाल साहू ने किया। उक्त कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ठ जनों में राजेंद्र साहू, दिनेश राजपूत, तेजराम चंद्राकार, यादराम साहू, कार्तिक निषाद, संजय चंद्राकार, बालकृष्ण चंद्राकार, ईश्वर चंद्राकार, प्रहलाद पटेल, उत्तम साहू, राधेलाल पटेल, नंद चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, रामकुमार चंदन, शिव साहू, हेमलाल साहू शिक्षक की उपस्थिति रही। आयोजक समिति मे से घनश्याम साहू, भूपेंद्र साहू, जयनारायण साहू, लोकेश साहू, गीतेश्वर पटेल, सत्यवान निषाद, खुलेश्वर साहू, जनक चंदन, भानुप्रताप साहू, हिमांशु साहू की प्रमुख सहभागिता रही। कार्यक्रम के समापन में वात्सल्य सृजन यूथ ऑर्गनाइजेशन छ.ग. के द्वारा घेवर यादव का श्रीफल, प्रशस्ती पत्र व मूमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।

No comments