Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

विश्वकर्मा जयंती एवं छत्तीसगढ़ श्रम दिवस पर राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन संपन्न

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी: - विश्वकर्मा जयंती एवं छ.ग. श्रम दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं अस...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- विश्वकर्मा जयंती एवं छ.ग. श्रम दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल के अंतर्गत कृषि विश्वविद्यालय रायपुर जोरा में राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन संपन्न हुआ।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के पश्चात श्रमिक ज्ञानबती के पुत्र श्री पंकज को मेधावी छात्रवृत्ति योजना से सम्मानित किया तथा मुख्यमंत्री ने श्रमेव जयते एप एवं नवीन वेबसाइट का शुभारंभ किया,साथ ही मजदूरों की समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 0771-3505050 का शुभारंभ किया गया। 

       मजदूरों के बच्चों के लिए पीएससी, व्यापम, रेलवे एवं एसएससी की कोचिंग हेतु कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में धमतरी जिले में तीन बैच संचालित है। श्रम दिवस के अवसर पर धमतरी जिले के 4317 श्रमिकों को दोनों मंडलों के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत खातों में सीधे 2,46,06,364 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन एवं विभाग सचिव अलरमेल मंगई डी सहित श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments