Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

नगर में रहेगी धूूम...शारदीय नवरात्रि में भव्य आयोजन की तैयारी

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- शारदीय नवरात्रि में मां अंबे की आराधना और उपासना का पर्व नवरात्रि में विवेकानंद इनडोर स्टेडियम में गरबा समिति द्वारा रास-गरबा डांडिया महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। गरबा समिति द्वारा नवरात्रि के प्रत्येक दिवस के लिए प्रतिभागियों के एिल डेªेस कोड, कलर कोड और थीम निर्धारित किया गया है। नवरात्रि में पंचमी और अष्टमी दिवस में मातारानी की विशेष पूजा एवं महाआरती के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन और प्रतिभागियों के लिए सेल्फी जोन और महिला, किशोर और पुरूष वर्ग में आकर्षक पुरूस्कार भी गरबा समिति द्वारा रखा गया है। 

          नवरात्रि के प्रथम दिवस पीला रंग या राधा कृष्ण थीम, द्वितीय दिवस सफेद रंग या बंगाली थीम, तृतीय दिवस गुलाबी रंग या पंजाबी थीम, चतुर्थ दिवस हरा रंग या छतीसगढी थीम, पांचवा दिवस आरंेज रंग या धार्मिक पात्र, छटवां दिवस मल्टीकलर या ओल्ड हीरो हीरोईन थीम, सांतवा दिवस नीला रंग या साउथ इंडियन थीम, अष्टमी नवमी को लाल रंग या घाघरा चुनरी कुर्ता पैजामा साडी एवं नवमी में गुजराती परिधान या केडिया डेªस कोड एवं कलर कोड समिति द्वारा निर्धारित किया गया है। 

       प्रशिक्षण में सात दिनो तक 450 प्रतिभागियांे को चार बैचेस में गुजरात के प्रशिक्षक कोरियोग्राफर सन्नी गिल, इंस्ट्रक्टर रवि भारद्वाज, राहुल व्हील की टीम द्वारा गरबा के स्टेप्स, जैसे बेसिक वन टू, दो ताली, तीन ताली, झंकार, राधा, झांझर, पुष्पा, चैकडी, छकडी, डौडिया, डखला, चैकडी, छकडी, डांडिया का प्रशिक्षण म्यूजिक की बीट्स पर लेग और हैण्ड मुवमेंट के साथ दिया गया। इस प्रशिक्षण में स्कुल-कालेज की लडकियों के साथ ही महिलाएं भी बडी संख्या में गरबा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रशिक्षण में गरबा समिति के पुष्पा तिवारी, कशिश जेठानी, भारती सुंदरानी, वीणा खत्री, प्रतिमा पिल्लै, प्रसन्न नायडू, सूरज देवांगन, मनीष देवांगन, दुर्गेश द्विवदेी, राहुल वर्द्धयानी, संगीता श्रीवास्तव, रेखा तिवारी, सरिता देवांगन, सरोजनी नाग, करूणा देवांगन सहित प्रतिभागीगण उपस्थित थे।

No comments