Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

हिन्दू जागरण मंच ने भेड़सर के युवाओं साथ बड़ी बैठक

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  भखारा: - हिन्दू जागरण मंच धमतरी सतत मातृ शक्तियों एवम युवाओं के साथ जिले के गांव गांव में धर्म जागरण अभियान को लेकर...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

भखारा:- हिन्दू जागरण मंच धमतरी सतत मातृ शक्तियों एवम युवाओं के साथ जिले के गांव गांव में धर्म जागरण अभियान को लेकर पहुंच रही हैं। उसी तारतम्य में ग्राम भेड़सर के युवाओं का एक साथ मानस भवन भेड़सर में हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक प्रवीण साहू के निर्देशन एवम सहयोग जिला दायित्व जनेंद्र शर्मा,इंद्रेश साहू,हरीश चंद्र साहू,प्रांतीय दायित्व रंजीत साहू का मिला, धमतरी जिला सहसंयोजक पुरुषोत्तम निषाद धमतरी द्वारा हिन्दू जागरण मंच के प्रमुख आयाम पर युवा बंधुओ के साथ चर्चा कर बड़ी बैठक भेड़सर में हुआ जिसमे संस्कृति, महिला सुरक्षा,आर्थिक लेनदेन, स्वालब्न सुपोषण, युवाओं में बढ़ता नशापान, हिंदूशास्त्र, शस्त्र, मंदिर देवालय ,पूजा पाठ, प्रसाद, अतिक्रमण, कुटुंब प्रबोधन मतांतरण,जल, जंगल जमीन मामला में चर्चा हुआ।

        पर्यावरण,विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया युवाओं ने बैठक में शामिल होकर पूर्णरूपेण सुना समझा और गांव ,समाज ,परिवार , को जिहादी से कैसे बचाना है इन विषयों के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हुए ,हिंदू जागरण मंच के आयाम,और कार्य को समाज में आज नितांत आवश्यक बताया साथ ही संगठन के महत्त्व को समाज में पुर्नस्थापन की बात युवाओं ने स्वीकार किया इस अवसर पर अनिल धीवर, सोमप्रकाश साहू, राज साहू, डोमेश साहू, गैंद लाल साहू, संजय कुमार साहू, झम्मन धीवर,महेश साहू,आयुष साहू,कौशल ध्रुव, मोंटू, तुलेश्वर, संजू धीवर, कुलदीप साहू, लोकेश साहू,चम्पू साहू, गुलशन सिन्हा, भूपेंद्र साहू, राज साहू, विशाल साहू,किशन साहू, सुमित साहू, देवेंद्र साहू, रितेश यादव, अजीत साहू,योनेश साहू, फालेंद्र साहू, इशु साहू, डोमन साहू,रवि साहू, प्रीतम साहू,पुष्कर साहू, धनेन्द्र साहू, होमेश सेन आदि बड़ी संख्या में युवा बंधु उपस्थित थे।

No comments

ग्राम देवरी में पानी टैंकर व कचरा संग्रहण रिक्शा कविता योगेश...

यज्ञ संपूर्ण मानव समाज कल्याण के लिए होता है - रंजना साहू

विधायक ओंकार साहू की उपस्थिति में स्कूली बच्चों नें किया विध...

युवा पत्रकार की निर्मम हत्या घिनौना कृत्य - रंजना साहू

समाज का सजक प्रहरी बना पत्रकार अब सुरक्षित नहीं रहा - सत्तू ...

भुसरेंगा में छेरछेरा मंडई 13जनवरी को होगा

पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर के हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ ज...

खैरझीटी स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं शिक्षक बिदाई सम्मान समार...

जग कल्याण एवं असुर संहार के लिए प्रभु ने लिए अनेकअवतार - रंज...

विधायक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नें ग्राम मुजगहन में सामुदायि...