Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

कुपोषण दूर करने मनाया भैंसबोड में वजन त्यौहार

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- आज ग्राम पंचायत भैंसबोड में पोषण अभियान अंतर्गत वजन त्यौहार का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम के समस्त 0से 0...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- आज ग्राम पंचायत भैंसबोड में पोषण अभियान अंतर्गत वजन त्यौहार का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम के समस्त 0से 06 वर्ष के बच्चों का वजन किया गया! साथ ही अभिभावको ने उनके पोषण स्तर से अवगत कराया गया बच्चों के सर्व गुण विकास के लिए पोषण के महत्व पर पर्यवेक्षक श्रीमती गीता वर्मा द्वारा विस्तार से बताया गया साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाकर उसके महत्व पर चर्चा किया गया पैकेट फूड का उपयोग न करने के लिए कहा गया साथ ही आरटीई के सही उपयोग को विधि बदल कर RTE का महत्व समझाया गया। ग्राम स्तर अधिकारी श्री अभिषेक श्रोती द्वारा मिलेट की गुण बतलाया गया एवं स्थानीय भोज्य पदार्थ का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

        जनपद सभापति श्रीमती परमेश्वरी साहू द्वारा बच्चों को देश या विभिन्न बताते हुए उनका उचित पोषण एवं देखरेख करने हेतु उपस्थित माताओं एवं बालकों को प्रेरित किया गया जनपद अंतर्गत श्रीमती परमेश्वरी द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु अभिभावक को स्वच्छ पर की समझाया गया इस अवसर पर ग्राम की राम की सरपंच श्रीमती त्रिवेणी साहू कार्यकर्ता श्रीमती लता साहू श्री माता श्रीमती ईश्वरी साहू श्रीमती नीलम साहू श्रीमती सरस्वती साहू श्रीमती कनक श्रीमती किरण श्रीमती मीना यादव श्रीमती श्रीमती सोनवानी टंडन ग्राम की मितानिन आदि उपस्थित थे

No comments