Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, January 4

Pages

ब्रेकिंग :

जेल में बेहरहमी से मार के कारण प्रशांत साहू व गृह, जेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री माननीय विजय शर्मा जी के साथ फोटो वायरल

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- बीते दिनों कुछ लोग जो अपने आप को मोदी भक्त कहते हैं वो छत्तीसगढ़ बंद का विरोध कर रहे थे उनके घटिया सोच पर हसीं...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- बीते दिनों कुछ लोग जो अपने आप को मोदी भक्त कहते हैं वो छत्तीसगढ़ बंद का विरोध कर रहे थे उनके घटिया सोच पर हसीं आती हैं| भाजपा को अवगत कराना चाहता हूं जिस प्रशांत साहू कि न्याय कि लड़ाई कांग्रेस लड़ रही हैं  वह प्रशांत साहू भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता थे जिनकी जेल में बेहरहमी से पिटाई के कारण मौत हो गयी वास्तव में इसकी लड़ाई अपने कार्यकर्ता के न्याय के लिए बीजेपी को लड़ना चाहिए मगर बीजेपी  चुप्पी साधी हुई है और बीजेपी कि हिस्से कि लड़ाई खुद कांग्रेस लड़ रही हैं| 

          कुछ भाजपा नेता तो वर्तमान सरकार में पुलिस थाना में न्याय कि गुहार लगाते - लगाते  थक कर, पुलिस कि कार्यवाही से असंतुष्ट होकर ट्रैन से कूदकर आत्महत्या कर रहे हैं और आत्म हत्या करने वाला जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसे पुलिस छुपाने में लगी है आखिर भाजपा नेता दोन्देकला वाले संतोष पटेल के सुसाइड नोट को दबाकर पुलिस क्या साबित करना व किसको बचाना चाहती है "इससे साबित होता हैं कि भाजपा को सत्ता और कांग्रेस को जनता के लिए न्याय चाहिए।

No comments