Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सहकार की भावना के प्रतिमान भगवान श्री गणेश चतुर्थी व्रत का पर्व हम सबके लिए मंगल कामना का पर्व - रंजना साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- धमतरी आकाश गंगा कॉलोनी में विराजमान प्रथम पुज्य भगवान श्री गणेश जी की संध्या आरती में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एव...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज

धमतरी:- धमतरी आकाश गंगा कॉलोनी में विराजमान प्रथम पुज्य भगवान श्री गणेश जी की संध्या आरती में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने प्रथम पुज्य भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना में शामिल होकर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किए एवं सभी को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणेशोत्सव पर्व भारत की संस्कृति समृद्धि के प्रतीक पर्व, सामाजिक समरसता के संदेशवाहक उत्सव एकात्मता, बंधुत्व, सहकार की भावना के प्रतिमान भगवान श्री गणेश चतुर्थी व्रत का पर्व हम सबके लिए मंगल कामना का पर्व है, हमारे भारत कि स्वतंत्रता पूर्व से चली आ रही यह अद्भुत परंपरा इतिहास में एकता की मिसाल है। आजादी के समय भारतीयों में एकता के भाव जागृत करने के लिए महान् क्रान्तिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी ने गणेश उत्सव पर्व की शुरुआत की। 

        हमारे पूरे भारत देश में भगवान गणेश की आराधना का यह पर्व धूमधाम से आस्था और उत्साह के साथ मनाते हैं, यह सनातन परंपरा व संस्कृति को अब विदेशों में भी दिखाई दे रही है, समृद्धि और सौभाग्य के देवता कष्ट विनाशक विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश आप सभी के जीवन को हर्षोल्लास और खुशियों से पूर्ण करें तथा देश और समाज की सेवा के लिये सभी को अधिक शक्ति और सामर्थ्य प्रदान

करें यही कामना है। साथ ही पूर्व विधायक रंजना साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल से शिक्षक सम्मान से पुरुस्कृत डॉ आशीष नायक का साल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किए। गणेशोत्सव पर नन्हे मुन्ने बालकलाकारों की सुंदर वेशभूषा ने सभी का मनमोहा एवं प्रतिदिन गणेश पंडाल में रंगोली प्रतियोगिता, थाली सजाओ , फैंसी ड्रेस, बच्चों का डांस, भजन, कुर्सी दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। 

       इस अवसर पर आकाश गंगा कालोनी में विराजमान भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने डॉ आशीष नायक, प्रकाश पाण्डेय, गजेंद्र अग्रवाल, डॉ मयंक पटेल, विजय पदमवार वेद प्रकाश भेसले ,नोकुराम सिन्हा, जीडी सिन्हा, देव यादव, आई के साहू ,मनोज साहू ,नेक राम साहू , डी आर जाचक, ललित चांडक, रेवेंद्र कश्यप, दुर्गा मिश्रा,पूजा नायक, अभिलाषा पांडेय, स्वपना पदमवार, नीति पटेल, कविता कुर्रे, प्रेमलता पटेल, उज्जवला साहू, प्रमिला साहू, भारती यादव, स्वाति सोनकर, कामिनी गोस्वामी, लक्षणा चंदनिहा, उर्वशी बरैहा, सुनीता वाधवानी, झंकार शर्मा, अमित साहू, देवेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

No comments