Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

पीएम जनमन योजना के तहत जिले में 346 आवास पूर्ण

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौर...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के दृष्टिकोण से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बीते 15 नवंबर 2023 को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन की शुरुआत की गई थी। इसमें लगभग 24 हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ पीएम-जनमन योजना 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ा गया है। 

           इस योजना का मकसद इन इलाकों के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। इसके अलावा इस योजना के तहत, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं में भी सुधार किया जा रहा है। पीएम जनमन योजना के तहत 100 या उससे ज़्यादा आबादी वाले गांवों और बस्तियों में सड़क संपर्क, हर बस्ती में दूरसंचार संपर्क, स्थानीय रूप से पसंद की गई डिज़ाइन के मुताबिक पक्का घर, शौचालय और स्वच्छ पेयजल की सुविधा,विद्युत और सौर ऊर्जा की सुविधा, स्कूल से जुड़े छात्रावास, मोबाइल मेडिकल यूनिट, व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास जैसी सुविधाओं का लाभ मिलता है।

           जिले में प्रधानमंत्री मंत्री जनमन आवास योजना लाभ विशेष पिछड़ी जनजाति कमार क़ो दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी की सुनियोजित योजना के चलते कमार बसाहटो में आवास निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने हेतु गत 20 जनवरी 2024 को कुड़िया दिवस आयोजित कर जिले की धमतरी, मगरलोड और नगरी विकासखंड के 122 बसाहटों के 716 कमार परिवारों के घरों कि नींव क्षेत्र एक साथ रखी गई। धमतरी जिला प्रदेश में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजनांतर्गत आवास निर्माण करने वाला पहला जिला बन गया है। मगरलोड विकासखंड के ग्राम पांहदा निवासी देवकी कमार ने 50 दिवस में अपना आवास निर्माण पूर्ण एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कुल 1263 आवास स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें से 1212 लोगों को प्रथम किश्त का भुगतान किया गया, 920 प्लिंथ गैप, 749 को द्वितीय किश्त, रूफ कास्ट 185 और 346 आवास पूर्ण हो गये।

No comments