Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी विधायक ओंकार साहू हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती पर विभिन्न विकास कार्यों का किया "भूमिपूजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- विधायक ओंकार साहू सर्वप्रथम ग्राम बिरेतरा पहुंच कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा का निरीक्षण किया और बच्चो...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू सर्वप्रथम ग्राम बिरेतरा पहुंच कर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा का निरीक्षण किया और बच्चों की समस्याओं को जाना क्योंकि उक्त विद्यालय में कामर्स शिक्षक की कमी है जिसे धमतरी विधायक ओंकार साहू ने टीचर कि व्यवस्था करने का आश्वासन दिया साथ में ग्राम बिरेतरा ग्रामीणों कि मांग को सहज स्वीकारते हुए माँ शीतला के पूजा - अर्चना पश्चात ज्योति *कक्ष निर्माण शीतला तालाब के पास , सार्वजनिक शेड निर्माण मंदिर तालाब के पास सामाजिक कार्यक्रमो के लिए सार्वजनिक टीन शेड निर्माण बाजार चौक के पास का भूमिपूजन किया| जो ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी उसको धमतरी विधायक ओंकार साहू सहज स्वीकारते हुए भूमिपूजन किया| 

     भूमिपूजन समारोह बिरेतरा में मुख्य अतिथि विधायक श्री ओंकार साहू श्री गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत, श्रीमती उषा भिखम साहू सरपंच ग्राम पंचायत बिरेतरा, उत्तम साहू विधायक प्रतिनिधि हायर सेकेंडरी स्कूल बिरेतरा , नरेन्द्र साहू ग्राम विकास समिति अध्यक्ष, सुकलाल साहू, कौशल तारक ,भानूराम साहू, देवराम साहू, खोरबाहरा साहू, परस राम साहू, राजेंद्र कुमार साहू, बीरबल यादव,

उदे राम साहू, ईशराम साहू, बसंत साहू, खिलूराम साहू, बलदेव साहू, नंदकुमार साहू, रामखिलावन साहू, चुन्नू साहू, होलाराम ध्रुव, ढालू राम साहू, शिवनारायण साहू, मुरहाराम, किसुन राम निर्मल, तालसिंग साहू सियाराम पटेल , राजेंद्र साहू, होरिलाल साहू, धर्मेंद्र साहू, फागुराम पटेल, लक्ष्मीकांत साहू व बड़ी संख्या में ग्रामीणो कि उपस्थिति रही| 

           साथ में ग्राम खम्हरिया में टीन शेड का लोकार्पण, आंगनबाड़ी भवन व साहू पारा में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया| धमतरी विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा भूमि में अच्छे- बुरे संस्कार ग्रहण करने, आत्मसात् करने की विलक्षण शक्ति होती है। इसी कारण भारतीय संस्कृति में प्रत्येक कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व भूमि पूजन आवश्य करना चाहिए पौरोहित्य की परम्परा की दृष्टि से गांव के गणमान्य के हाथो से निर्माण कार्य का भूमि पूजन कराना शुभ माना जाता हैं| धमतरी विधायक ओंकार साहू ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा मै समस्त जनता के बीच नेता या विधायक बनके नहीं बेटा व भाई बनके रहूंगा| आप सभी ग्रामीण जन मेरे से किसी भी प्रकार के समस्या को लेकर पहुंच सकते हैं हम आपके समस्यो को दूर करने का प्रयास करेंगे इस तरह ग्राम खम्हरिया में लोकार्पण व भूमि पूजन

समारोह में मुख्य रूप से वन सभापति कविता योगेश बाबर, गोविन्द साहू जिला पंचायत सदस्य, रवि कुमार ध्रुव सरपंच, धनीराम ध्रुव ग्रामीण अध्यक्ष कांग्रेस इकाई, राधा कृष्णा साहू उपसरपंच, ललित साहू पूर्व सरपंच, घनश्याम साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, जगत राम मंडावी, अगत राम नेताम, भुवनलाल साहू, दीनदयाल मिथिलेश, पुराणिक नेताम, रश्मिस्वीटी यदु सचिव, रामस्वरूप विश्वकर्मा, धनीराम ध्रुव वरिष्ठ सियान, इंद्रजीत साहू ईसु राम साहू, वासुदेव सोनगेरवा, अमर सिंह साहू, उत्तम मिथिलेश, उमाशंकर मांडवी, गंगाबाई साहू,रेशमा ध्रुव, सरिता साहू,मंजू महार, लीलाबाई साहू, सत्यवती साहू, प्रतिमा साहू साथ में बड़ी संख्या मात्र शक्ति एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे|

No comments