Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

आदिवासी समाज जल - जंगल जमीन का सरंक्षण करने वाला समाज हैं - ओंकार साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- ग्राम रुद्री व शकरवारा में आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धमतरी विधायक ओंका...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- ग्राम रुद्री व शकरवारा में आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें धमतरी विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर आदिवासी समाज जनों से मुलाक़ात किए, आदिवासी समाज नें धमतरी विधायक ओंकार साहू का गाजे- बाजे और बच्चे के आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात धमतरी विधायक ओंकार साहू नें बूढ़ा देव पर समाज जनों के साथ माल्यार्पण किया। विधायक जी बच्चों के नृत्य से प्रसन्न होकर बच्चों को पुष्प गुच्छ और ग़ुलाल लगाकर उत्साह वर्धन किए। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें सम्बोधन में कहा कि आदिवासी समाज जल जंगल का संरक्षण करने वाला समाज है। आदिवासी समाज के अलग-अलग वेशभूषा के कारण ही छत्तीसगढ़ को देश में विशिष्ट पहचान मिला है जिससे आदिवासी संस्कृति को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास को आगे बढ़ रहा हैं। धमतरी विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज कि एकता को देखकर मुझे बड़ी खुशी होती है।

क्योंकि जब आदिवासी समाज का कार्यक्रम चल रहा है इसी बीच ग्राम रुद्री में कार्यक्रम स्थल में जमकर बारिश हुई बारिश हुई। लेकिन आदिवासी समाज के मातृ शक्ति जमकर बरसात होने के बावजूद भी कार्यक्रम स्थल में डटे रहे, ऐसी एकता बहुत कम समाज में देखने को मिलती है। धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा कि 9 अगस्त को आदिवासी दिवस हर साल छत्तीसगढ़ में जो छुट्टी रहता है हमारे पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी की देन हैं, इसके लिए हम आदरणीय भूपेश बघेल जी कि मै सराहना करता हू।

            इस कार्यक्रम में ग्राम रुद्री में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, सरपंच अनीता यादव ग्राम पंचायत रुद्री , प्रीतम साहू उपसरपंच,जोहन कुंजन, खिलेन्द्र पड़ोटी, शिवचरण नेताम,लालसिंह चंद्रवंशी, मानसिंग मरकाम, सुरेश सूर्यवंशी, जगमोहन कुंजाम, श्री मति उत्तरा बाई, हिरमान उइके, टीकम शोरी, भरत कुंजाम , हेमंत कुमार मंडावी, नीरज नेताम विष्णु ध्रुव,शुभम साहू, जय श्रीवास्तव इसी प्रकार ग्राम शकरवारा में श्री मति तेजबती निषाद सरपंच,

श्री मति सरिता यादव जनपद सदस्य, मानसाय मंडावी, कल्याण सिंह पतोटी, केवल सिंह ठाकुर, दुर्जन ठाकुर, गणपत मंडावी, जोहित नेताम श्री भागीरथी ठाकुर, शिवनन्दन नेताम, गोकुल मरकाम, जगदीश मरकाम, नन्दलाल ध्रुव, देवलाल पाले, सुखनाथ मरकाम, रामभरोषा नेताम, कचरू कोर्राम, धुमुक उइके, कन्हय्या मरकाम, गोपी मरकाम शिव नेताम, मनोहर पडोती, भूषण उइके, हितेश नेताम साथ में मातृ शक्ति एवं आदिवासी समाज जनों कि बड़ी संख्या में उपस्थित रही।

No comments