Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

थाना कोतवाली द्वारा दो अलग अलग जगहों पर चाकू दिखाकर डरा रहे आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही...धमतरी पुलिस...

 





छत्तीसगढ कौशल न्युज 

दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही...धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों,चाकू बाजी करने वालो के ऊपर अंकुश लगाने,उनके विरुद्ध लगातार की जा रही है वैधानिक कार्यवाही।

इसी तारतम्य में सिटीकोतवाली धमतरी एवं सायबर टीम द्वारा दो चाकू बाजी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध की गई आर्म्स एक के तहत कार्यवाही की गई।

मामला-- इतवारी बाजार धमतरी में अपने हाथ में एक लोहे धारदार बटंची चाकू हथियार लेकर आने जाने वाले लोगो को आम जगह पर डरा धमका रहा है की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़कर उससे एक धारदार बटंची चाकू को बरामद कर उक्त व्यक्ति का नाम पता पुछने पर वह अपना नाम योगेश ध्रुव पिता स्व० नरेश ध्रुव उम्र 22 वर्ष मकेश्वर वार्ड धमतरी का निवासी बताया जिसके पास एक धारदार बटंची चाकू मिला आरोपी के कब्जा से एक लोहे धातु का धारदार बटंची चाकू हथियार को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी योगेश ध्रुव के द्वारा सदर अपराध का घटित करना तथा पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

दूसरा मामला-- बॉम्बे गैरेज के पीछे आम जगह पर अपने हाथ में एक लोहे धारदार बटंची चाकू हथियार लेकर हवा में लहरात हुए आने जाने वाले लोगो को डारा धमका रहा है की सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पहुँचकर गवाहों के समक्ष बताये हुलिया का व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहे धातु का धारदार बटंची चाकू हथियार लेकर हवा में लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था। जिसे पुलिस एवं गवाहों के द्वारा घेराबंदी कर उस व्यक्ति को पकड़कर उससे एक धारदार बटंची चाकु को बरामद कर उक्त व्यक्ति का नाम पता पुछने पर वह अपना नाम गौरव मानिकपुरी स्टेशन पारा धमतरी का निवासी बताया जिसने अपने पास लोहे का धारदार बटंची चाकू हथियार मिलने पर आरोपी के कब्जा से एक लोहे धातु का धारदार बटंची चाकू हथियार को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। 

दोनों आरोपीगण गौरव मानिकपुरी एवं योगेश ध्रुव द्वारा सदर अपराध का घटित करना तथा पर्याप्त सबूत साक्ष्य पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली धमतरी में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर दोनों के विरुद्ध अप० क्र0 316,317/24 धारा : 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहय अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम आरोपीगण:- 

(01) गौरव मानिकपुरी पिता अशोक मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष सा० स्टेशन पारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी।

(02) योगेश ध्रुव पिता स्व० नरेश ध्रुव उम्र 22 वर्ष सा० मकेश्वर वार्ड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी।

                 उक्त कार्यवाही में प्रआर० हरिशंकर सिन्हा, सौरभ पटेल, दिनेश तुरकाने आरक्षक मुकेश सिन्हा,चंदर, जमदार,भुनेश्वर त्रिपाठी, डायमंड यादव, कुलदीप राजपूत,सायबर सेल देवेंद्र राजपूत, विकास द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।

No comments