Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Tuesday, December 3

Pages

ब्रेकिंग :

रेनबो स्कूल करेली छोटी में मनाया धूमधाम से हरेली त्योहार

  त्तीसगढ कौशल न्युज  मेघा:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में छत्तीसगढ के पहले पारंपरिक हरेली त्योहार छत्तीसगढ़ महतारी का वंदन...

 



त्तीसगढ कौशल न्युज 

मेघा:- रेनबो इंग्लिश मीडियम स्कूल करेली छोटी मेघा में छत्तीसगढ के पहले पारंपरिक हरेली त्योहार छत्तीसगढ़ महतारी का वंदन कर धूमधाम से मनाया गया परंपरा अनुसार कृषि उपकरणों और गेड़ी की पूजा की गई और बच्चों को त्योहार की विशेषता के बारे में बताया गया तथा गेड़ी रेस और विभिन्न प्रकार के खेलकूद का भी आयोजन किया गया जिसका बच्चों ने आनन्द लिया।

              इस अवसर पर स्कूल के संचालक पारख दास मानिकपुरी उपास्थित थे। अयोजन को सफल बनाने में प्रबंधक साधना साहू , प्राचार्य दिप्ति मानिकपुरी, सहित डामिन साहू, छबीला यादव,, लीलेंद्र साहू, पिंकी साहू, खिलेश्वरी साहू, फलेश्वरी साहू,खेमांशु साहू, धनुर्जय सिंग, सुनीता सोनी,आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

No comments