छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- गंगरेल में मानव वन एडवेंचर का 5 साल बाद सैलानियों के लिए नवीनतम एडवेंचर का पुनः शुभारंभ के अवसर पर भाजपा प्रद...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- गंगरेल में मानव वन एडवेंचर का 5 साल बाद सैलानियों के लिए नवीनतम एडवेंचर का पुनः शुभारंभ के अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के देशव्यापी अभियान के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया, श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने बताया कि प्रकृति संरक्षण एवं वायुमंडल में हो रहे बदलाव में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना अति आवश्यक है, कुछ समय पूर्व गर्मी की भयावहता को हमने देखा है और इसमें परिवर्तन लाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना आवश्यक है निरंतर जिस तरह से वृक्षों की कटाई हो रही है, उससे अधिक पौधारोपण करना आवश्यक है यह तभी संभव होगा जब हम एक जुट होकर देश प्रधानमंत्री मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम की इस देशव्यापी अभियान में हिस्सा बनेंगे, जो पौधारोपण किए हैं उनके देखभाल बड़े होते तक करेंगे।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि धमतरी में स्थित रवि शंकर जलाशय जिसे हम गंगरेल के नाम से जानते हैं यह पावन धरती मां अंगार मोती की छत्रछाया में बसी है, 5 वर्षों के पश्चात गंगरेल में निर्मित मानव वन एडवेंचर में नए-नए विभिन्न सुविधाओं का शुभारंभ ख़ासकर ट्रैकिंग के क्षेत्र में युवाओं के लिए सौगात है, श्रीमती साहू ने समस्त क्षेत्रवासियों से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर एक पेड़ मां के नाम लगाने का आवाहन किए। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक ऐसी मुहिम है जो धरातल के वातावरण को बदल सकती है। धरती का श्रृंगार वृक्ष है, और आने वाले भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखना हमारा नैतिक दायित्व है। इस अवसर पर जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, वीरेंद्र साहू, डीपेंद्र साहू, राकेश साहू, अधिकारीगण , फारेस्ट विभाग के अधिकारी कर्मचारी, एंडवेंचर में कार्यरत कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
No comments