Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जहां महानदी की धारा बह रहीं, वहीं धारेश्वर महादेव विराजमान हैं - रंजना साहू

छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार में महानदी की धारा में विराजमान धारेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भाजपा प्रदेश प्...




छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- पवित्र श्रावण मास के अंतिम सोमवार में महानदी की धारा में विराजमान धारेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू दर्शनलाभ प्राप्त कर पूजा अर्चना करने पहुंची, धारेश्वर नाथ महादेव ग्राम अछोटा में महानदी में विराजमान है, धारेश्वर बोल बम कांवरिया समिति के द्वारा चबूतरा निर्माण की मांग श्रीमती रंजना साहू से की गई थी, जिसके बनने के बाद लोकार्पण श्रावण मास के अंतिम सोमवार में रंजना साहू के करकमलों से संपन्न हुआ। सावन सोमवार एवं चबूतरा निर्माण की बधाई देते हुए रंजना साहू ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा, भगवान शिव की भक्ति और समर्पण का एक अत्यंत पवित्र और शुभ अवसर है। कांवड़ यात्रा न केवल व्यक्तिगत भक्ति का प्रतीक है, बल्कि इसमें सामुदायिकता की भावना भी प्रकट होती है।

ग्राम अछोटा के धारेश्वर कांवरिया बोल बम समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से कावड़ यात्रा कर रहे हैं, जिनके प्रसादी भंडारा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। देवों के देव, महादेव धारेश्वर नाथ भगवान जिस तरह महानदी की जलधारा की रक्षा करते हैं इसी तरह समस्त क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाएं। श्री धारेश्वर नाथ महादेव मंदिर अछोटा के चबूतरा लोकार्पण कार्यक्रम मे बोलबम कांवरिया सेवा समिति के संरक्षक धनुष साहू, पीयुष देवांगन, डोमन देवांगन, दीलीप देवांगन, प्रीतराम यादव, दशरथ साहू, रेवाराम देवांगन, पंकज ध्रुव, हरिकृष्ण साहू, भीमसेन नेताम, केश सेन, रामनाथ ध्रुव, किर्तन देवांगन, बालाराम यादव, उप सरपंच अनिष देवांगन, समिति के अध्यक्ष गैंदलाल ढीमर, उपाध्यक्ष, कालेश्वर देवांगन, कोषाध्यक्ष कैलाश देवांगन, सचिव रोहित देवांगन,

तरुण देवांगन, प्रभाकर यादव, बिरेंद्र यादव, यदु साहू , कृष्णा निर्मलकर, झुमुक उईके, तीरथ देवांगन,फलेंद्र यादव, राजेश यादव, महेश ध्रुव,भोला नेताम, महेश यादव,रामचरण ध्रुव, सेवक ध्रुव, हेमंत देवांगन, आशीष देवांगन, चेतन देवांगन, ओंकार निषाद, खुमान ध्रुव,नोमेश साहू, प्रीयंक राव, उमेश ध्रुव, जीवन यादव, हेमंत निषाद, तिलक ध्रुव, योगेश साहू, ओमप्रकाश देवांगन, नागेंद्र ध्रुव, बलवंत यादव, जीतेंद्र ध्रुव, नेतु ध्रुव, रोमन यादव, राधे ध्रुव, सत्यनारायण यादव, भेमन देवांगन, सुधांशु यादव, मयंक लांगे सोमन निर्मलकर, आषीश देवांगन, छगेंद्र देवांगन, संतोषी ढीमर, कांति सेन, लता साहू, लता देवांगन आदि उपस्थित थे।

No comments