Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम मुड़पार में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तर्ज पर हुआ जन्माष्टमी पर्व पर कार्यक्रम - ओंकार साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- ग्राम मुड़पार में छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने तथा स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये मुड़...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- ग्राम मुड़पार में छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने तथा स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये मुड़पार के युवा साथियो के पहल पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तर्ज पर खेलखुद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई है। इससे स्थानीय लोगों को एक तरफ खेल का मंच मिला वहीं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का भी विकास होगा। धमतरी विधायक ओंकार साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| 

        धमतरी विधायक ओंकार साहू ने अपने उद्बोधन में जन्माषटमी पर्व कि जिले वाशियो को बधाई देते हुए कहा कि यह मंच प्रतिभा को निखारने का एक माध्यम है ऐसे युवा साथी जो नृत्य के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उनके लिए यह प्रकार का डीजे डांस प्रतियोगिता

अच्छा अवसर हैं। उन्होंने कहा इस प्रकार के आयोजन से युवाओ में बुद्धि और नेतृत्व क्षमता का विकास होता हैं साथ ही साथ लोगों से जुड़ाव भी बढ़ता है| उन्होंने कहा कि हम सब युवा साथियो को पता है जन्माष्टमी के दिन मटकी फोड़ी जा रही है यह परंपरा लम्बे समय से चलती आ रही है| धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कार्यक्रम देखने आये बच्चों से प्रश्न करते हुए कहा जन्माष्टमी के दिन मटका क्यों फोड़ा जाता है? तब बच्चो ने जवाब दिया भगवान कृष्ण को मक्खन बहुत पसंद था| 

       फिर विधायक जी ने बच्चो को स्नेह बाटते हुए कहा जब भगवान श्री कृष्णा के गांव वाले मक्खन निकलते थे तो कर के रूप में उस मक्खन को कंस को देते थे इसलिए गांव में मक्खन नहीं बचता था। तों भगवान श्री कृष्णा बाल्यावस्था में मक्खन खाने के लिए मक्खन की चोरी करता था और गोपियों के मटके को फोड़ देता साथ में मक्खन की चोरी कर लेता था इस कारण भगवान श्री कृष्ण को मक्खन चोर भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्णा

जब ब्रज क्षेत्र गांव में भारी वर्षा हो रही थी तब उन्होंने गांव के लोगों को इंद्र की कष्ट से बचाने व आश्रय देने के लिए अपने एक उंगली में गोवर्धन पर्वत को सात दिन तक उठाया था और इंद्रदेव के घमंड को तोड़ा था तब आठवे दिन ब्रज क्षेत्र के गांव वालों ने भगवान श्री कृष्णा को भोजन खिलाया था| 

            इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू, श्रीमति तेजबती प्रेमन साहू सरपंच मुड़पार, श्याम लाल ग्वाल अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, अखिल यादव, विनोद निषाद,चितेंद्र साहू, धर्मेन्द्र पटेल, साथ में बड़ी संख्या में आयोजक समिति के सदस्य एवं युवा साथियों कि उपस्थित रही।

No comments