Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

संतान एवं परिवार की समृद्धि के लिए निःस्वार्थ प्रेम तथा त्याग को प्रदर्शित करने का विशेष पर्व है कमरछठ - रंजना साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी -: कमरछठ व्रत छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे हलछठ या हलषष्ठी भी कहा जाता है। इस व्रत को करने ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी -: कमरछठ व्रत छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे हलछठ या हलषष्ठी भी कहा जाता है। इस व्रत को करने वाली माताएं निर्जला रहकर शिव-पार्वती की पूजा करती है। वहीं धमतरी में पूर्व विधायक रंजना साहू ने कमरछठ के अवसर पर विशेष पूजा की जहाँ सगरी बनाकर सारी रस्में भी निभाई गई और कमरछठ की कहानी सुनी और बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की,प्रेस नोट जारी करते हुए श्रीमती साहू ने कहा संतान एवं परिवार की समृद्धि के लिए निःस्वार्थ प्रेम तथा त्याग को प्रदर्शित करने का विशेष पर्व है कमरछठ,सभी माताओ बहनो का व्रत पूजा सफल हो परिवार मे सुख शांति समृद्धि आये यही प्राथना करती हूँ । वात्सल्य, स्नेह और समर्पण भाव का पारम्परिक त्यौहार हमें छत्तीसगढ़ की गहरी संस्कृतियों से जोड़ता है,इस दिन सभी संतानों की खुशहाली की हम कामना करते हैं।

No comments