Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बेटियों कि शिक्षा कि राह आसान करती हैं सरस्वती साइकिल योजना - ओंकार साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- हायर सेकेंडरी स्कूल देवपुर में धमतरी विधायक ओंकार साहू नें सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकिल वितरण किए, धमत...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- हायर सेकेंडरी स्कूल देवपुर में धमतरी विधायक ओंकार साहू नें सरस्वती सायकिल योजना के तहत सायकिल वितरण किए, धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा कि यह योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बेहतर विकल्प हैं खासकर दुरस्त क्षेत्रो के बालिकाओ के लिए जिन्हे विद्यालय आने जाने में कठनाईयों का सामना करना पडता हैं और ये बच्चे आगे पढ़ाई करके कुछ करना चाहते है। सरस्वती साइकिल योजना के जरिए 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जा रही है। ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान करती है।इससे बालिकाओं को पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा तथा असुविधा के चलते पढ़ाई अधूरी छोड़ने की दर में कमी आएगी।

      इस तरह साइकिल वितरण कार्यक्रम में धमतरी विधायक ओंकार साहू, अवनेन्द साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, चेतन यदु सरपंच, जय प्रकाश साहू  शाला विकास समिति अध्यक्ष,पन्ना लाल साहू उप सरपंच, देवलाल साहू, रामकुमार कौसल, आत्माराम ध्रुव,  रामकुमार साहू, गैदूराम साहू, यशवंत दीवान, खम्भन साहू साथ में स्कूली  बच्चों एवं शिक्षकों कि बड़ी संख्या में उपस्थित रही। तत्पश्चात धमतरी विधायक ओंकार साहू रुद्ररेश्वर  महादेव मंदिर रुद्री पहुंच कर पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण भी किए। यहां पर पूजा एवं वृक्षारोपण के दौरान केशव साहू, प्रमोद साहू, गजेंद्र साहू,स्पनिल कौशिक, गोपाल राम, राजा साहू, कुलेश्वर साहू, दयाराम सिन्हा साथ में श्रद्धांलू जन उपस्थित रहे।

No comments