Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

धमतरी विधायक ओंकार साहू श्यामतरई सब्जी मंडी में 1.18 करोड़ के सी. सी रोड निर्माण के टेंडर प्रक्रिया लिए कृषि मंत्री को सौपा ज्ञापन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  (धमतरी विधायक ओंकार साहू जब पूर्व में मंडी अध्यक्ष थे तों उन्होंने मंडी निधि से 1.18 करोड़ राशि स्वीकृत किया था उसकी ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

(धमतरी विधायक ओंकार साहू जब पूर्व में मंडी अध्यक्ष थे तों उन्होंने मंडी निधि से 1.18 करोड़ राशि स्वीकृत किया था उसकी टेंडर प्रक्रिया वर्तमान सरकार में रुक गई हैं उसे राज्य विपणन मंडी निधि से पूरा किया जाए )* धमतरी विधायक ओंकार साहू ने धमतरी श्यामतरई सब्जी मंडी सब्जी उत्पादक किसानों और व्यापारियों के बरसात के दिनों में समस्याओं को देखकर के सब्जी मंडी में सीसी रोड निर्माण के लिए 1 करोड़ 18 लाख रुपए की मांग राज्य विपनन मंडी बोर्ड निधि से कृषि मंत्री माननीय रामविचार नेताम जी सौजन्य मुलाकात करके किया | क्योंकि धमतरी श्यामतराई सब्जी मंडी में बारिश की दिनों में किसानों के पैर रखने के लिए जगह नहीं होती है सब्जी उत्पादक भाईयों कि सब्जी वाहक गाड़िया कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं जिनसे उनकी मेहनत की सब्जी खराब हो जाती है इस तरह किसानों को आर्थिक जोखीम उठना पड़ता है | धमतरी श्यामतराई मंडी में सीसी रोड निर्माण के लिए सब्जी उत्पादक एवं व्यापारी भाई बहुत चिंतित है और पूरे जोर - शोर के साथ अपनी मांग को जन प्रतिनिधियों को अवगत करा रहे हैं | पूर्व में जब धमतरी विधायक ओंकार साहू मंडी अध्यक्ष थे तो उन्होंने मंडी निधि से इस निर्माण के लिए 1करोड़ 18 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कि थी जो इस छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद उसकी टेंडर प्रक्रिया रोक दी गई है क्योंकि मंडी निधि में फंड नहीं हैं| 

        धमतरी विधायक ओंकार साहू ने माननीय कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी को अवगत कराया क्योंकि यह निर्माण कार्य हमारे धमतरी क्षेत्र के विकास के लिए किसानो व व्यापारी भाइयों के लिए बहुत ही जरूरी है | इस लिए मंडी विपणन निधि से 1करोड़ 18 लाख रूपये कि मांग माननीय विधायक जी ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम जी से किया | अवगत कराया कि धमतरी की श्यामतराई कृषि उपज मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी है। यहां चार साल से थोक सब्जी मंडी चल रही है। 25 एकड़ में फैली सब्जी मंडी की सड़क बनने के बाद मरम्मत नहीं कराई गई है। यह सड़कें चलने लायक नहीं बची है। सब्जी मंडी की हालत और भी ज्यादा खराब है। कीचड़ के कारण लोग बदबू से परेशान हैं। लोग फिसलकर गिर रहे हैं। रोजाना यहां 2 हजार से अधिक लोग आते हैं। व्यापारी व सब्जी उत्पादक भाई पिछले कई साल से मांग कर रहे हैं। धमतरी विधायक ओंकार साहू चाहते है कि मंडी मे सभी तरह की सुविधा हो । यहां तो चलने के लिए साफ सड़क ही नहीं है। लोगों के कपड़े खराब हो रहे हैं। रोज कोई न कोई गिरकर घायल हो रहा है। साथ में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने विभिन्न ग्रामों के में विकास के लिए सीसी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण , धरसा wbm सड़क , किसान कुटी निर्माण व शेड निर्माण के लिए के लिए माननीय मंत्री जी को ज्ञापन सौपा।

No comments