Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

साहू समाज बानगर परिक्षेत्र के चार विद्यार्थियों का प्रयास विद्यालय में हुआ चयन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- साहू समाज परिक्षेत्र बानगर द्वारा कर्मचारी प्रकोष्ठ के विशेष मार्गदर्शन में संचालित ग्रीष्म कालीन निःशुल्क शै...

 




छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- साहू समाज परिक्षेत्र बानगर द्वारा कर्मचारी प्रकोष्ठ के विशेष मार्गदर्शन में संचालित ग्रीष्म कालीन निःशुल्क शैक्षिक कैरियर गाइडलाईन एवं समरकेम्प प्रभाव दिखना प्रारंभ हो रहा है, प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा 9वी हेतु विशेष कोचिंग क्लास चलाया गया, जिसमे 4 विद्यार्थियों नीलिमा यादव बानगर, सूर्यवेदांत साहू सेलदीप, रोशन साहू खैरा, प्रेरणा साहू परसवानी ने सफलता हासिल किया है। पिछले वर्ष भी इस शिविर के 3 विद्यार्थियों का प्रयास विद्यालय में चयन हुआ था, जो कि बच्चों पालकों के साथ साथ साहू समाज बानगर परिक्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि है।

उल्लेखनीय है कि इस शिविर में कठिन विषयों के अध्यापन के साथ-साथ बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं Psc B.Ed D.ed प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा आदि का मार्गदर्शन के साथ-साथ संगीत और जिला के उच्च अधिकारियों की सानिध्य में विशेष करियर का मार्ग दर्शन भी प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि इस कार्य में सभी समाज के लगभग 75 शिक्षकों का विषय विशेषज्ञ के रूप में सहयोग प्राप्त हुआ है जिसका लाभ सभी समाज के लगभग 500 विद्यार्थियों ने लिया।

       इस शिविर का परिणाम दूरगामी होगा, किंतु प्रभाव दिखना शुरू हो गया है। चयनित सभी विद्यार्थियों को साहू समाज परिक्षेत्र बानगर एवम कर्मचारी प्रकोष्ठ की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओ सहित कोटि कोटि बधाई प्रेषित किया गया।

No comments