Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

सरपंचों ने पंचायत सचिव के ट्रांसफर को लेकर जताया नाराजगी.... शिकायत के बाद नहीं किया यथावत...

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिला पंचायत धमतरी में पंचायत सचिवो का फेर बल किया गया है। सरपंचों ने सचिव को लेकर उच्च अधिकारी से नाराजगी जत...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

धमतरी:- जिला पंचायत धमतरी में पंचायत सचिवो का फेर बल किया गया है। सरपंचों ने सचिव को लेकर उच्च अधिकारी से नाराजगी जताया है और...कहा मात्र चार महीने बचा है हमारा कार्यकाल और सचिव ट्रांसफर किया गया जिससे हमारा पंचायत का विकास कार्य लगभग एक महीना तक फिर रुक जायेगा क्योंकि (fccment) बैंक हस्ताक्षर चेंज कराने में व पंचायत को समझने में समय लगेगा फिर नए सिरे से पंचायत बैठक जिससे पंचायत का विकास कार्य अंतिम रूप देते तक समय व हमारा कार्यकाल समाप्त हो जायेगा जिसकी जिम्मेदारी कौन रहेगा।

लेकिन लगभग सचिवों में ट्रांसफर को लेकर नाराजगी जताया जा रहा है कारण पूछने पर बताया कि साल, दो साल नही हुआ और ट्रांसफर किए है कई पंचायत सचिवो का कहना है बिना कुछ शिकायत से ट्रांसफर किए है जबकि शासन के निर्देशनुसार से 10 से 15 साल से एक ही पंचायत में जमे हुए है उनकी फेर बल नहीं करते हुए। जो सालभर हुआ सचिव का ट्रांसफर करने में अपना शबासी लेने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। जबकि जनपद पंचायत धमतरी सहित जिले भर में ऐसे कई सचिव है जो सालो से जम जमा कर बैठे हुए है। और 10 से 15 सालो से जमे सचिव की शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं करते ट्रांसफर ऐसा क्या कारण होगा? जनपद धमतरी में अभी कुछ दिनों पहले किसी पंचायत सचिव का गुप चुप तरीके से फेरबदल हुआ है जिसका पता शाखा अधिकारी व कर्मचारी को नहीं पता चला है ऐसा क्या कारण रहा होगा कि गुप चुप तरीके का फेर बल? 

      सूत्रों से पता चला है कि हाल ही में 10से 15 साल से जमे बैठे सचिव का ट्रांसफर लिस्ट जारी होने वाला था की अचानक कैसे थम गई लेकिन ऐसा क्या कारण होगा या क्या रहस्माई कारण? 

       आगे की खबर श्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, चर्चा के बाद प्रकाशित

भाग 3.. कल

No comments