Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरुद पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर आबकारी एक्ट की बड़ी कार्यवाही

छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- पुलिस,थाना कुरुद को मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम नारी का ललित राम साहू अपने पास कपडे के थैला एवं बैंग में शराब रख...




छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- पुलिस,थाना कुरुद को मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम नारी का ललित राम साहू अपने पास कपडे के थैला एवं बैंग में शराब रखकर ग्राम नारी गोंडवाना सामुदायिक भवन के पास शराब बिकी कर रहा है। कि सूचना पर थाना प्रभारी एवं सायबर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 01 व्यक्ति को 1 पीले सफेद रंग का कपडे का बैग में अवैध रूप शराब रखकर बिकी करते पकड़ा गया। 

उनसे कब्जे से कुल 210 पौवा देशी मसाला एवं प्लेन शराब 37.800 लीटर शराब कीमती 22,400/- रू एवं बिकी रकम 4900/- रूपया जुमला कीमती 27,300/- रू मिलने पर मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर अपराध सदर धारा पाये जाने पर अपराध क्र.321/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

दूसरी कार्यवाही

 मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम भरदा रोड अमृत राईस मिल के पास 02 व्यक्ति को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 ए के 8233 से अवैध रूप से शराब रखकर बिकी करने ले जाने की सूचना पर थाना कुरूद पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 02 व्यक्ति को मोटर सहित 1 बैग में अवैध रूप शराब रखकर बिकी करने ले जाते पकड़ा गया ।

उनसे कब्जे से कुल 33 पौवा देशी मसाला शराब 5.940 लीटर शराब कीमती 3630/- रूपये एवं मोटर सायकल कमांक सीजी 05 ए के 8233 कीमती 40,000/- रू जुमला कीमती 43630/- रूपये मिलने पर मौके पर कार्यवाही कर अपराध सदर धारा पाये जाने पर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपीणों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

नाम आरोपीगण -:

(अप. क्रमांक 321/24) के आरोपी-: 

(01) ललित राम साहू पिता स्व बिसाहू राम साहू उम्र 44 वर्ष साकिन नारी थाना कुरूद जिला धमतरी।

 (अप. क्र. 322/24) के आरोपी गण-:

(01) लक्की चन्द्राकर पिता भूषण चन्द्राकर उम्र 23 वर्ष साकिन भैसमुंडी थाना कुरूद जिला धमतरी

(02) लीलाराम ध्रुव पिता स्व संतोष ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन बजरंग चौक कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरूण साहू, उनि.ईश्वर लाल साकार, सउनि.कमिलचंद सोरी, प्रआर. राजेश चन्द्राकर,डैनी मंडावी, आरक्षक राजेश बंजारे, महेश साहू, हेमंत सिन्हा, संतोष कुमार ध्रुव, मानक लाल साहू थाना कुरूद एवं सायबर टीम से प्रआर हरीश साहू, आरक्षक महेन्द्र सिन्हा, सुजय मंडल, पीताम्बर राजपूत, महिला आरक्षक सुनीता नेताम सराहनीय भूमिका रही।

No comments