Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

लोकसभा में राहुल गांधी ने श्रद्धापूर्वक दिखाया भगवान शिव की तस्वीर- ओंकार साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने बताया कि हमारे लोकप्रिय नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी ने लोकसभा मे भगवान श...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने बताया कि हमारे लोकप्रिय नेता प्रतिपक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी ने लोकसभा मे भगवान शिव की तस्वीर सम्मानपूर्वक लहराई और कहा कि भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही थी इसका परिणाम आप सभी ने चुनाव में देखा l बीजेपी अयोध्या लोकसभा सीट हार गई l उन्होंने कहा हमारे कई नेताओं को जेल में डाला गया मेरे ऊपर 20 से ज्यादा मुकदमे चलाएं गए और 2 साल की सजा सुनवाई गयी l मेरे से 55 घंटे कैमरे के सामने ED के द्वारा पूछताछ की गई l जब पूछताछ समाप्त हुआ तब ED के अफसर ने कैमरा बंद करके मुझसे कहा कि आप 55 घंटे तक बैठे रहे मगर आप हिलते तक नहीं।

       आप तो पत्थर हैं श्री राहुल गांधी जी ने लोकसभा में कहा हम भगवान शिव के शरण में हैं l इसी से हमें इन हालातो से लड़ने में मदद मिलती है उन्होंने जहर पी लिया था और नीलकंठ हो गए इसी से विपक्ष ने सीखा और हम जहर पीते रहे उन्होंने शिव जी के प्रतिको जिक्र करते हुए कहा भगवान शंकर का त्रिशूल हमें अहिंसा का संदेश देता है l इसके अलावा उनकी अभय मुद्रा में जो हाथ उठाता है वह कांग्रेस के पंजे का सिंबल जैसा है लोकसभा में श्री राहुल गांधी जी ने कहा कि हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए और हमेशा सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए जब राहुल गांधी जी ने संसद में भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और उन्होंने कहा कि शिवजी बहुत पावरफुल है, भारत के प्रत्येक लोगों के दिल में बसता है और शिवजी हमारे देश में हिंसा और नफरत नहीं चाहते है साथ में श्री राहुल गांधी जी ने कहा भगवान महावीर, श्री गुरु नानक जी, भगवान बुद्ध जी सभी अभय मुद्रा के जरिए बताना चाहते हैं कि हमें अहिंसा और सत्य का ही साथ ही खड़ा होना चाहिए साथ में राहुल गांधी जी ने लोकसभा से निवेदन करते हुए कहा कि जब मैं संसद में बोलता हूं और अयोध्या शब्द का उपयोग करता हूं तो मेरा माइक अचानक बंद हो जाता है ऐसा क्यों कहकर लोकसभा अध्यक्ष महोदय से प्रश्न किया और अपना भाषण पुन: प्रारंभ करते हुए कहा कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या जहां राम मंदिर बना है

            वहां बीजेपी हार गई क्योंकि अयोध्या में जो एयरपोर्ट बना है उसमें सैकड़ो गरीब किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया गया था जिसका मुआवजा आज तक उन किसानों को नहीं मिला अरबी किसान आज रो रहे हैं l साथ में छोटे दुकानदारों के दुकानों को हटाकर उन्हें अयोध्या से बाहर कर दिया गया और वे रास्ते पर आ गए  तीसरी बात जब राम मंदिर का उद्घाटन हुआ तो बड़े-बड़े उद्योगपति अडानी - अंबानी , बड़े-बड़े बॉलीवुड अनेकों सेलिब्रिटी थे मगर अयोध्या के गरीब जनता एक भी नहीं थे ना अयोध्या के मूल निवासी थे उनको उस दिन अयोध्या के मंदिर में घुसने नहीं दिया जा रहा था साथ ही साथ अयोध्या वासियों को मंदिर के आसपास के परिसर में गुजारने भी नहीं दिया जा रहा था राहुल गांधी जी ने कहा अगर नरेंद्र मोदी अयोध्या से चुनाव लड़ते तों भी नरेंद्र मोदी जी को अयोध्या के जनता नाकर देती क्योंकि अयोध्या के जनता के आंखों में बहुत सारी धूप तकलीफें जिसके कारण वहां की जनता रास्ते पर आ गए हैं साथ में राहुल गांधी जी ने अग्नि वीर पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक तरफ चीन जो है अपने सैनिकों को 5 वर्ष की ट्रेनिंग देता है एक तरफ हमारे देश में अग्निवीरों को 6 माह का ट्रेनिंग दिया जा रहा है और उनका किसी कारण वश युद्ध में मृत्यु हो जाती है तो उन्हें शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जाता है और उनकी चार साल के बाद छुट्टी कर दी जाएगी यह किस प्रकार की व्यवस्था है यह तो एक प्रकार से युवाओं के साथ छलावा है साथ में श्री राहुल गांधी जी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी अडानी और अंबानी को आगे बढ़ाने का रास्ता था साथ में राहुल गाँधी जी ने कहा की उत्तर पूर्व भारत में बसा खूबसूरत पहाड़ियों तथा मैत्रेई तथा कुकी जनजातियों वाला मणिपुर महिनों जलता रहा लेकिन देश के प्रधानमंत्री जी मणिपुर जाकर इस आग को बुझाने और पीड़ित व्यक्ति पीड़ित आबादी को न्याय का भरोसा तक दिलाने का व्यक्तिगत प्रयास तक नहीं किया। मणिपुर के बहनों ने इन जातिय हिंसा में जो क्रूरता और यौन उत्पीडन झेला वह अत्यंत निंदनीय था और देश का प्रधानमंत्री इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेने से बच नहीं सकते हैं। श्री ओंकार साहू ने कहा कि मगर राहुल गांधी जी मणिपुर की स्थिति जानने के लिए मणिपुर पहुंचकर समस्त मणिपुर कि जनता के मन की समस्याओं को सुना और मणिपुर का माहौल शांत करने का प्रयास किया।

No comments