छत्तीसगढ कौशल न्युज रायपुर:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज एक जुलाई को महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त जारी किये जायेंगे। इस अवसर पर...
रायपुर:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज एक जुलाई को महतारी वंदन योजना की पांचवीं किश्त जारी किये जायेंगे। इस अवसर पर लगभग 70 लाख माताओं और बहनों के खातों में 653 करोड़ 84 लाख रुपए अंतरित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप, मुख्यमंत्री साय ने विवाहित माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए देने का संकल्प लिया था और इस योजना को तीन महीने के भीतर ही लागू कर दिया गया था।
महतारी वंदन योजना: शुरुआत से अब तक
महतारी वंदन योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च को किया गया था, जब पहली किश्त जारी की गई थी। इस योजना का उद्देश्य विवाहित माताओं और बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे वे अपने घरेलू बजट को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकें। प्रशासनिक अमले ने तेजी से सर्वेक्षण पूरा करते हुए हितग्राही महिलाओं से फार्म भरवाए और योजना को सफलतापूर्वक लागू किया।
योजना का प्रभाव: महिलाएं खुश और संतुष्ट
महतारी वंदन योजना के तहत मिल रही नियमित राशि से महिलाएं काफी खुश हैं। यह राशि उन्हें घरेलू बजट को व्यवस्थित करने, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में खर्च करने और भविष्य के लिए निवेश करने में मदद कर रही है। इस योजना के क्रियान्वयन में सुशासन के मूल्य स्पष्ट रूप से झलकते हैं, जिससे महिलाओं का विश्वास सरकार पर बढ़ा है।
सुशासन का प्रतीक: महतारी वंदन योजना
महतारी वंदन योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक भी है। इस योजना के माध्यम से सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री साय और प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं और वे अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बन रही हैं।
No comments