Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम अटंग में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ग्राम अटंग में एक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को पुलिस बल के साथ पहुंच ढहाते हुए क...

 



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:-ग्राम अटंग में एक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को पुलिस बल के साथ पहुंच ढहाते हुए कुरूद तहसीलदार ने की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही। इस कार्यवाही में जेसीबी के माध्यम से उक्त अवैध निर्माण किए गए मकान को नेस्ताना बूत कर दिया गया। कुरूद अनुविभाग की दो दो महिला अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण कारियो पर की जा रही कार्यवाही और निर्माण पर चलवाए जा रहे जेसीबी - बुलडोजर से अतिक्रमणकारियो के ऊर्जे पुर्जे ढीले पड़ रहे हैं। साथ ही सिररी के 25अवैध कॉम्प्लेक्स तोड़ने के बाद अटंग में बने मकान को ढहाए जाने की चर्चा जिलेभर में जोरो पर है। 

              कुरूद अनुभाग, तहसील और उप तहसील क्षेत्र में लगातार अवैध निर्माण सहित अतिक्रमण कारियो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। जिसमे ग्राम अटंग पटवारी हल्का नंबर 30 तहसील कुरूद में स्थित शासकीय चराई मद पर दर्ज भूमि खसरा नंबर 347 रकबा 1.34 हे. भूमि का भाग रकबा 11x8 मी = 88 वर्गमीटर भूमि पर अनावेदक रुद्रनाथ साहू पिता श्यामलाल साहू इस न्यायालय में चलित जाति तेली निवासी ग्राम अटंग तहसील कुरूद जिला धमतरी के अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था। जिसको हटाया जाने का आदेश दिनांक 03/05/2024 को तहसीलदार न्यायालय द्वारा पारित किया गया है जो कि 18 जून दिनांक तक अनावेदक / अतिक्रमण कारी रुद्रनाथ साहू पिता श्यामलाल साहू के द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया है। जिस पर कुरूद तहसीलदार दुर्गा साहू ने पुलिस बल के साथ ग्राम अटंग मे उक्त अतिक्रमण भूमि पर बनाए गए मकान को ढहाते हुए अतिक्रमणकारी से भूमि को मुक्त कराया गया।

No comments