Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

प्रभु की भक्ति में हो समर्पण भाव, तभी होगा मानव जीवन सफल - रंजना साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:-  स्व. श्री द्वारका राव बाबर की स्मृति में छत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक मराठा मंगल भवन में बाबर परिवार द्वारा श...

 



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- स्व. श्री द्वारका राव बाबर की स्मृति में छत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक मराठा मंगल भवन में बाबर परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत महा पुराण कथा का आयोजन किया गया रहा है, जहां परम पूज्य नारायण महाराज जी के मुखारविंद से विभिन्न कथाओं का बखान कर रहे हैं, द्वितीय दिवस पर नरसिंह अवतार, प्रहलाद चरित्र, विदुर नीति की कथा का बखान किए, इस पावन अवसर पर अपने जीवन को सफल बनाने के लिए धमतरी विधानसभा की पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, पूर्व पार्षद अनीता सोनकर कथा श्रवण करने पहुंचे। सर्वप्रथम व्यास पीठ का आशीर्वाद लिए तदुपरांत कथा श्रवण किए। 

       पूज्य नारायण महाराज जी ने मनुष्य जीवन के सभी आश्रमों का वर्णन करते हुए संस्कार के बीज व्यक्ति के आचरण पर निहित होने की बात कह कर मनुष्य के आचरण से आने वाले भविष्य का निर्धारण होता है। पूर्व विधायक रंजना साहू कहां की धमतरी की धरा धर्म धरा धाम है जहां निरंतर धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं, मानव जीवन में प्रभु की भक्ति में लीन रहना चाहते हैं तो समर्पण की भाव उस भक्ति में होनी चाहिए, तभी हमारा मनुष्य जीवन सफल हो पाएगा। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है, मोक्ष प्राप्ति के लिए कथा श्रवण कर अपने जीवन में चिरितार्थ कर सफल बना सकते हैं।

No comments