Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बैहार में दो दिवसीय सद्गुरु कबीर साहेब प्राकट्योत्सव का आयोजन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  आरंग:- श्री सद्गुरु कबीर साहेब जी के 626वां प्रकट दिवस पर दो दिवसीय प्राकट्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन श्री सद्गुरु कबी...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

आरंग:- श्री सद्गुरु कबीर साहेब जी के 626वां प्रकट दिवस पर दो दिवसीय प्राकट्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन श्री सद्गुरु कबीर धर्मदास साहेब सत्संग समिति आमीन माता महिला मंडली एवं समस्त ग्रामवासी बैहार के द्वारा श्री सद्गुरु सत्संग भवन ग्राम बैहार में रखा गया है। तारीख 5 जून को गुरु महिमा पाठ कलश यात्रा तथा शाम को 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक कबीर निर्गुण भजन संध्या एवं मानवता विचार गोष्ठी रखा गया है। मानवता धर्म विचारगोष्ठी के प्रवक्ता राजेंद्र चंद्राकार खौली, सीताराम यादव देवरी, पंडित नरेन्द्र द्विवेदी दीनदयाल कॉलोनी आरंग, परमानंद जलक्षत्री आरंग, हीरालाल साहू बैहार, सभी धर्म ग्रंथों को लेकर मानव कल्या, मानवीय चेतना व मानवीय उत्थान के सन्दर्भ में अपना सारगर्भित सद् विचार रखेंगे। 

           हमारे महापुरुषों के आदर्श जीवन की घटनाओं और सूत्रों को अपनाकर कैसे हम अपने आत्मकल्याण जो मानव जीवन का लक्ष्य है, की ओर आगे बढ़ सकते हैं, इस पर पधारे संतजन उपस्थित जनमानस को अपनी सात्विक उदबोधन व मार्गदर्शन प्रदान करेगें। तारीख 6 जून को गुरु महिमा पाठ, ध्वजारोहण के पश्चात् सात्विक यज्ञ एवं चौका आरती महंत श्री विशाल दास साहेब के कर कमलों द्वारा संपन्न किया जाएगा तदुपरांत भोजन प्रसादी वितरण।

         आयोजनकर्ता कबीर सत्संग समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों में मनमोहन गुप्ता, नंदकुमार गुप्ता ,नारायण साहू ,बल्लू साहू, लोकनाथ साहू, रमेश साहू , प्रभु साहू ,गणपत साहू, भूषण साहू , छन्नू साहू , रेखराज साहू, दिनेश्वर साहू,विकास मानिकपुरी, कामता मानिकपुरी, ईश्वर साहू, मनसुख साहू, भावेश मानिकपुरी, तिजू साहू, बसंत यादव एवं समस्त ग्रामवासी बैहार आरंग जिसमें कार्यक्रम का संचालन अशोक साहू जरौद वाले करेंगे।

No comments