छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- विधायक ओंकार साहू कामिनी कौशिक जी को उनके रचना संसार की पांचवी कृति वास्थिका के प्रकाशासन के लिए आपको हार्दि...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
धमतरी:- विधायक ओंकार साहू कामिनी कौशिक जी को उनके रचना संसार की पांचवी कृति वास्थिका के प्रकाशासन के लिए आपको हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं आपने अपनी कृति वास्थिका में अभिनंदन पत्रक, सम्मान पत्र , जन्मोत्सव ,गृह प्रवेश, श्रद्धांजलि सेवानिवृत, पदोन्नति, मधुर स्मृति अन्य गद्य पद्य का संकलन किया है निश्चित ही आपमे वह सारे गुण विद्यमान है जो एक अच्छे लेखक और साहित्यकार में होना चाहिए निश्चित ही यह आपकी पांचवी कृति हमारे रचना संसार के लिए गर्व की बात है यह आपके कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास का परिणाम है निश्चित ही एक लेखक में श्रष्टा और दृष्टा दोनों गुण होना चाहिए श्रष्टा के माध्यम से आप निश्चित ही नई रचनाओं की रचना करते हैं और दृष्टा के माध्यम से आप समाज में छोटे से छोटे समस्याओं को देखने की क्षमता रखते हैं इस तरह समाज में व्यक्त समस्याओं पर आपनी पहली नजर रखते हैं और निश्चित ही आपकी रचना जो है इन सामाजिक समस्याओं को दूर करने के लिए जड़ से प्रहार करती है जिससे समाज में एक सुनहरे भविष्य का निर्माण होता है निश्चित ही आपकी भाषा शैली सरल और सहज है।
आपने अपनी रचनाओं में रचना के अनुकूल भाषा का प्रयोग किया है आपने ग्रामीण शब्दों का समावेश करके अपने रचनाओं को और भी आकर्षक बनाया आपकी भाषा बोधगम्य ,रुचिकर और प्रवाहमय हैं आपने अपनी रचना को प्रभावी बनाने के लिए अपनी रचनाओं में गद्य और पद्य का भी प्रयोग किया है जो आपकी रचनाओं को और भी मनमोहन बनती है आपकी रचनाओं में हमें देखने को यह मिलता है कि अपने समाज, राष्ट्र और मानव उत्थान के लिए रचना किए हैं मुझे उम्मीद है कि आपका यह निरंतर रचना लेखन में अभ्यास, कड़ी मेहनत और दूर दृष्टि आपको रचना लेखन में विशेष स्थान प्रदान करेंगी इसी कामना के साथ मैं आपको अच्छे रचना लेखन के लिए पुनः उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
No comments