Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

बलौदा बाजार हिंसा घटनास्थल का निरिक्षण करने पहुचे विधायक - ओंकार साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने बीते 10 जून को बालौदा बाजार में हुई हिंसा में क्षति का निरिक्षण किया तथा सतनामी समाज के ...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने बीते 10 जून को बालौदा बाजार में हुई हिंसा में क्षति का निरिक्षण किया तथा सतनामी समाज के लोगों से बातचीत की। धमतरी विधायक ने कहा कि बलौदा बाजार में बीते 15 -16 मई के मध्य रात्रि को सतनामी समाज के बालौदा बाजार जिले स्थित मरकोनी गांव के सबसे पवित्र तीर्थ  स्थल अमर गुफा के जैतखाम के साथ तोड़ फोड़ की गई थी इस पर समाज के लोगों कि मांग थी कि इसकी सीबीआई जांच कि जाएं लेकिन सरकार ने समाज के मांगों को गंभीरता से नहीं लिया। इसी कारण समाज ने शांति पूर्ण आंदोलन करनें का फैसला किया मगर बीजेपी सरकार कि निष्क्रियता के कारण समाज को न्याय नहीं दिला पाये।

         इस बीच अधिकारी कर्मचारीयो के समाज के प्रतिनिधी शांति पूर्ण ढंग बात कर रहे थे इसी बीच कुछ असमाजिक तत्वों ने शांति पूर्ण आंदोलन में प्रवेश किया जो समाज से नहीं थे और आंदोलन को उग्र बना दिया। इस तरह मेरा मानना है कि बालौदा बाजार कलेक्टर परिसर में तोड़फोड़ समाज के कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि कुछ असामाजिक तत्वों ने की है  जिन्होंने ने 100 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी, नेता प्रतिपक्ष श्री चरणदास महंत जी, मान. पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल बलौदा बाजार में हुए घटना के निरीक्षण करने पहुंचा ताकि समाज को न्याय दिला सके साथ ही साथ जिन लोगों को इस आंदोलन के कारण आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है उसकी भरपाई निष्क्रिय बीजेपी सरकार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिला सके और समस्त क्षतिग्रस्त जनता को न्याय दिला सके। 

       धमतरी विधायक ओंकार ने कहा कि सबसे बड़े प्रशासनिक चूक और अनदेखी के कारण यह भयावह घटना घटी जिसमें तमाम वर्ग चपेट में आया। जहां पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाए भाजपा सरकार मामले में लीपापोती कर अपनी नाकामयाबी छिपाने का प्रयास कर रही है।

No comments