Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिकों ने किया रक्तदान

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  रायपुर:- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून 2024 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राज्य एवं जिला सैनिक कल्याण कार्या...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

रायपुर:- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून 2024 को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राज्य एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर के द्वारा सभा कक्ष जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर वी के चौहान, युद्ध सेवा मेडल, कमांडर एनसीसी ग्रुप रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल आर एन मुतालिक, कर्नल वेटरन विशेष अतिथि के रूप में ग्रुप कमांडर विवेक साहू, कमांडिंग ऑफिसर एयर विंग एनसीसी रायपुर, कैप्टन नेवी अनिल शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर, सूबेदार वेद प्रकाश साहू कल्याण संयोजक छत्तीसगढ़, ऑन. लेफ्टिनेंट शैलेश शुक्ला कल्याण संयोजक रायपुर के साथ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी गण नायक योगेश साहू प्रांतीय सचिव, नायक रवि साहू प्रांतीय संयोजक, सूबेदार चेतन लाल साहू संगठन सचिव, पेटी ऑफिसर रूपेंद्र कुमार साहू सह मीडिया प्रभारी, नायक पन्नालाल सिन्हा सह सांस्कृतिक सचिव, नायक अश्वनी साहू सहसचिव एवं अन्य पूर्व सैनिक तथा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के समस्त पूर्व सैनिक एवं एनसीसी एयरविंग एवं आर्मी विंग लगभग 100 कैडेट तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर एवं स्टाफ ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन ऑन. लेफ्टिनेंट शैलेश शुक्ला ने किया। उक्त अवसर पर एनसीसी कैडेट के साथ-साथ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी में नायक रवि साहू,सूबेदार चेतन लाल साहू, नायक पन्नालाल सिन्हा एवं अन्य पूर्व सैनिकों ने भी रक्तदान किया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए सभी लोगों को बहुत-बहुत आभार। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले साल रक्तदाताओं की संख्या में वृद्धि करते हुए और भी केडेट्स एवं पूर्व सैनिक को उपस्थित होने हेतु रूपरेखा तैयार करेंगे।

No comments