Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

मोंगरा में अवनेंद्र ने किया समर कैंप का समापन

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  कुरूद:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के तत्वाधान में आयोजित निः शुल्क समर कैंप का समापन आज ग्राम मोगरा के साहू सदन में...

 


छत्तीसगढ कौशल न्युज 

कुरूद:- परिक्षेत्र साहू समाज बानगर के तत्वाधान में आयोजित निः शुल्क समर कैंप का समापन आज ग्राम मोगरा के साहू सदन में आदरणीय अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज के मुख्य आतिथ्य एवम विशिष्ठ अतिथि खिलेश्वर साहू जी, प्रदीप सोनबेर जी, लोमस साहू ,गोविंद साहू, ओंकार साहू, नंद कुमार साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

           सभी अतिथियों का स्वागत वंदन पश्चात बच्चो द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई ।पश्चात अतिथि उद्बोधन ,बीच बीच में बच्चोंकि सांस्कृतिक गतिविधियां लोक गीत देश भक्ति गीत की बेहतर प्रस्तुति हुई।

           मुख्य आतिथ्य वचन में कहा साहू जी ने कहा,कि गर्मी के इस समर में समाज के बुद्धि जीवी वर्ग , मार्गदर्शक शिक्षको के अवकाश के समय का सदुपयोग करना बच्चों के दिमांक में चल रहे।नेगेटिविटी ,इधर उधर घूमना गप मारना, बेवजह ,यहां वहा जाना ।अनियमित मोबाइल में बीजी रहना इत्यादि लत से दूर हट कर बाल रचनात्मक कैंप में सहभागी बनकर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मंच मिला तैयार करना सब ने बेहतर १०दिवस तक सीखे है। बच्चो से फीड बैग लिया गया ।बच्चो द्वारा बेहतर फीड बैग प्रदान किया गया पश्चात सेवा दे रहे शिक्षको को पेन डायरी से साहू समाज मोंगरा द्वारा सम्मानित किया गया ।सभी बच्चो को पेन प्रदान कर पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

             इस अवसर पर कैंप प्रभारी बलराम ,कुलदीप ,रोहिणी साहू, चेतनानंद, कामेश्वर,ओंकार, कमल साहू , सामाजिक ,कर्मचारी प्रकोष्ठ की उपस्थित सराहनीय रहा।

No comments