Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

शिवमहापुराण कथा श्रवण करने पर परम आनंद का सौभाग्य मिलता है: रंजना साहू

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- ग्राम रत्नाबांधा पंचमुखी हनुमान नगर में साहू परिवार के द्वारा शिवमहापुराण कथा का गुणानुवाद पंडित आचार्य नाराय...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- ग्राम रत्नाबांधा पंचमुखी हनुमान नगर में साहू परिवार के द्वारा शिवमहापुराण कथा का गुणानुवाद पंडित आचार्य नारायण महाराज जी के द्वारा शिवकथा का बखान किया जा रहा है, इस पावन अवसर पर आचार्य पंडित महाराज नारायण जी से आशीर्वाद लेकर भगवान शिव की कथा श्रवण करने का परम आनंद प्राप्त करने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची। आचार्य पंडित नारायण व्यास जी ने भगवान शिव की शक्ति, कथा श्रवण करने का लाभ, भक्ति में शक्ति का की कथा को विस्तार पूर्वक श्रोतागणों को सुनाएं।

              देवाधिदेव महादेव भगवान शिव की कथा रसपान कर पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि भगवान शिव महापुराण कथा श्रवण करने का परम सौभाग्य व आनंद की प्राप्ति मानव जीवन में मिलती है, निरंतर क्षेत्र के अनगिनत अनेक स्थानों में भगवान शिव की कथा बह रही है। 

           श्रीमती साहू ने आगे कहा कि भगवान भोलेनाथ भोले भंडारी है जो सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं एक लोटा जल व बेलपत्र मात्र से सभी समस्याओं का हल हो जाता है। इसलिए सदैव भगवान शिव की भक्ति हम सभी भक्तजनों को करनी चाहिए।इस अवसर पर जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू समाजसेवी लीना साहू, समाजसेवी मनीषा उमेश साहू, कोमल सार्वा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन श्रोतागण भगवान शिव की कथा का रसपान करने कथा प्रांगण में उपस्थित रहे।

No comments