Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

उड़ेना में पांच दिवसीय निःशुल्क शैक्षिक समर कैंप हुआ संपन्न

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  छाती:- शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय उडेना में ग्रामीण साहू समाज उड़ेना के विशेष सहयोग से पांच दिवसीय निःशुल्क...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज 

छाती:- शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय उडेना में ग्रामीण साहू समाज उड़ेना के विशेष सहयोग से पांच दिवसीय निःशुल्क शैक्षिक समर कैंप का समापन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन वंदन के पश्चात उपस्थित अतिथियों ,भोज लाल साहू सचिव ,खम्भन साहू उपसरपंच टाहलु राम साहू सलाहकार नोहर राम साहू संरक्षक के करकमलों से सम्पन्न हुआ । 

अतिथियों की स्वागत पश्चात बच्चों द्वारा पांच दिवस तक सीखे गतिविधियों जैसे हस्तलिखित पुस्तिका,अखबारी टोपी मिट्टी कला थम पेंटिंग चिड़िया पपेड ,फ्रिंगर पपेड, स्टिक पपेड,धागा कला सममिती आकृतियां ,ज्यामितीय आकृतियां, हरिपत्तियों से कला कृतियां ,चित्रकारी का फीडबैक प्रस्तुतीकरण हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम युगल व सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति हुई।

              बाल रचनात्मक गतिविधि में नाटक चश्मा की महिमा , जल है तो कल है नाटक का मंचन किया गया।जिसमें वर्तमान समय में भूमिगत जलस्तर बहुत नीचे चला जा रहा है ।

ऊपर उठाने हेतु बच्चों द्वारा रोल प्ले में चिड़िया पपेट के माध्यम से जनसमुदाय में जागरूकता हेतु - जल सुरक्षा पर बेहतरीन नाटक की प्रस्तुति हुई । अंत में जल है तो कल है, जल ही जीवन है ।पानी बचाओ - खुद का जीवन बचाओ इत्यादि स्लोगन के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति बच्चो द्वारा दिया गया ।

 साथ ही साथ उपस्थित सभी अतिथियों प्रधान पाठक ,कौशल कुमार पटेल ,पवन कुमार देवदास सहित सभी शिक्षको द्वारा आशीर्ववचन सभा को संबोधित किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समग्र शिक्षा समिति अध्यक्ष शांति दीवान ,ममता कंवर, रूप राम साहू व शिक्षक साथी विष्णु प्रसाद हिरवानी ,मोनिका कंवर , केशव राम सिन्हा, भगवती पटेल, मोनेश साहू देवव्रत साहू ,अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से सुनील जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार साहू द्वारा किया गया।

No comments