छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद: - बानगर परिक्षेत्र साहू समाज एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के सहयोग से संचालित शैक्षिक कैरियर मार्गदर्शन शिविर का कात...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- बानगर परिक्षेत्र साहू समाज एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के सहयोग से संचालित शैक्षिक कैरियर मार्गदर्शन शिविर का कातलबोड़ में आज मोटिवेशनल मार्गदर्शन हेतु एस . एस.सी.2013 बैच के अधिकारी , तुमनचंद साहू - इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जिला धमतरी के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच करते हुए ,बच्चों को अल्फाबेट वर्ण माला ,स्वर,व्यंजन वर्णमाला, स्मार्ट गणित वर्णमाला उपस्थित लगभग 200 विद्यार्थियों को निः शुल्क सहायक सामग्री प्रदान कर विस्तृत जानकारी बच्चो को प्रदान किया गया। एवम् नर्सरी कक्षा पढ़े हुए ज्ञान को रिवर्स करते हुए ,बच्चो से जानकारी ली गई ।बहुत कम संख्या में बच्चो ने जवाब दे पा रहे थे।
सभी बच्चो को गणित हिंदी वर्णमाला ,की समझ हेतु गीत,कविता ,अन्य सौंग के माध्यम से सिखाया गया ।विभिन्न देशो के नाम राज्यो के नाम फलों के नाम डे नेम, महीनो के नाम की समझ , शिक्षा में बुनियादी कौशलो की समझ हेतु मजे - मजे में ,आनंददायी वातावरण में मनोरंजनात्मक तरीके से विषय बिंदु की पुख्ता समझ विकसित कराया गया। लक्ष्य को प्राप्त करने ,प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हम कैसे करे, हम कहा है ,और हमे कहा जाना है ।इनका निर्धारण ,पहले तय करना होगा। गणित विषय की समझ के लिए अलग - बेहतर सीखने के तरीके /टिप्स बताए गए।
इस अवसर पर उनकी धर्म पत्नी रंजना साहू शिक्षिका द्वारा बच्चो को लक्ष्य तय कर अपने भविष्य का निर्माण स्वयं करे ,बिंदु पर विस्तृत जानकारी बच्चो को प्रदान किया गया। इस अवसर पर भुनेश्वर साहू , टी.के.जी, खिलेश्वर साहू ,रोशन लाल साहू, रेशम साहू ,एकेश्वर साहू, के साथ - साथ परिक्षेत्र व प्रकोष्ठ के साथियों की उपस्थिति सराहनीय रही।
No comments