Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रैमासिक फिजिकल बैठक संपन्न

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक फिजिकल बैठक का आयोजन वनवासी विकास समिति एकलव्य पर...

 




छत्तीसगढ कौशल न्युज 

रायपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक फिजिकल बैठक का आयोजन वनवासी विकास समिति एकलव्य परिसर सेक्टर 4भिलाई जिला दुर्ग में दिनांक 26 मई 2024 को आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष(डॉ) कर्नल हरेंद्र त्रिपाठी प्रांतीय अध्यक्ष, श्यामा साहू प्रदेश अध्यक्ष सैन्य मातृशक्ति ,प्रदेश महासचिव किशोरी लाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष खेमचंद निषाद, प्रदेश सचिव योगेश साहू, मीडिया प्रभारी देवेंद्र डड़सेना बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत शाह, बालोद सचिव इंद्रसेन सिन्हा, धमतरी जिला से मुरारी लाल साहू, राजनांदगांव जिला से बसंत रावते, कोंडागांव जिला अध्यक्ष सूरज यादव,सरगुजा से अनिल मिंज महासमुंद से युवराज चंद्राकर, दंतेवाड़ा जिला से नायक रासोरिया संस्थापक सदस्य पवन निषाद महावीर प्रसाद टंडन बी एल देशमुख, सतीश विनायक गाडगे, उत्तम सिन्हा एवं समस्त जिला इकाइयों एवं ब्लॉक इकाई से अन्य पदाधिकारी एवं पूर्व सैनिक तथा मातृशक्ति इस प्रकार बैठक में 130 पूर्व सैनिक एवं 35 मातृशक्तियों ने बैठक में भाग लिया। 

  बैठक के दौरान निम्न विषय पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण को बढ़ावा देने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाना और समाज कल्याण में पूर्व सैनिकों की भागीदारी पर विचार किया गया विशेष रूप से जो महासमुंद में बने वॉर मेमोरियल पूर्व सैनिकों द्वारा बनाया गया है उसको शासन एवं प्रशासन से मिलकर मेंटेनेंस करने की योजना बनाई गई। शिक्षक भर्ती में पूर्व सैनिकों को छूट, पूर्व सैनिकों के लिए D.Ed करना।, आगामी छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती प्रक्रिया, आरक्षण नीति, अनुकंपा नियुक्ति आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। साथ ही मातृशक्तियों के उत्थान के लिए श्री विक्रम लोधी बिहान योजना रायपुर से विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्रेषित किया।

दुर्ग जिले का कार्यकाल पूर्ण होने पर नए पदाधिकारी का गठन किया गया जिसमें पुनः अनिल देशमुख को जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।सूबेदार मेजर भुवन लाल देशमुख को दुर्ग संभाग प्रभारी व हवलदार देवेंद्र डड़सेना को दुर्ग जिला प्रभारी एवं आन. लेफ्टिनेंट दिना लाल साहू को रायपुर संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया नवनियुक्त जिला अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकारिणी की घोषणा की गई। साथ ही दुर्ग जिला के ब्लॉक इकाई पाटन का भी गठन किया गया जिसके अध्यक्ष सूबेदार डीके चौहान को मनोनीत किया गया। सूबेदार डीके चौहान ने अपने कार्यकारिणी गठन कर घोषणा की। 

             अगला त्रैमासिक बैठक एवं राज्य स्तरीय वार्षिक प्रतिनिधि सभा बैठक सितंबर माह में राजनंदगांव में आयोजन होना है। बैठक में समापन उद्बोधन हवलदार खेमचंद निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष तथा आभार प्रदर्शन नायक धनेश साहू सचिव जिला दुर्ग की। तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समापन की गई।

No comments