Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

Dhamtari: माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित

  छत्तीसगढ कौशल न्युज  धमतरी:- माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल रत्नाबांधा, धमतरी में वार्षिक परीक्षा परिणाम शिक्षको...

 




छत्तीसगढ कौशल न्युज 

धमतरी:- माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूल रत्नाबांधा, धमतरी में वार्षिक परीक्षा परिणाम शिक्षको, अभिभावकों व छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में घोषित किया गया। जिसमें अंग्रेजी माध्यम में केजी 1 से प्रथम कु. अंकाक्षा साहू 89 प्रतिशत, हिन्दी माध्यम में कक्षा केजी 1 से प्रथम युवराज साहू 78 प्रतिशत, द्वितीय साक्षी मीनपाल 76 प्रतिशत, तृतीय लेखराज महिलांग, केजी 2 से प्रथम कु.प्रिशा मेश्राम 94 प्रतिशत, द्वितीय रियोना निषाद 90 प्रतिशत, तृतीय खुमांशु मरकाम 89 प्रतिशत, पहली से प्रथम कु.झरना देवांगन 88 प्रतिशत, द्वितीय यादिती साहू 85 प्रतिशत, तृतीय अमृता बंजारे 83 प्रतिशत, दूसरी से प्रथम कु.करूणा देवांगन, द्वितीय सेजल देवांगन 87 प्रतिशत, तृतीय चन्द्रप्रकाश सतनामी 80 प्रतिशत, तीसरी से प्रथम साकेत देवांगन 92 प्रतिशत, द्वितीय कु. तेजेश्वनी नाग 89 प्रतिशत, तृतीय कपिल देवांगन 84 प्रतिशत, चौथी से प्रथम कु. कुमकुम धु्रव 91.5 प्रतिशत, द्वितीय हर्ष कुमार सेन 91 प्रतिशत, तृतीय देवेश साहू 90 प्रतिशत, पाँचवीं से प्रथम कु. पीहू देवांगन 97 प्रतिशत, द्वितीय वोनिश कुमार सेन 96 प्रतिशत, तृतीय प्रवीण धु्रव 86 प्रतिशत, छठवीं से प्रथम कु. धनिष्ठा मीनपाल 96 प्रतिशत, द्वितीय कावेरी हल्बा, तृतीय केतन तिवारी 88 प्रतिशत, सातवीं से प्रथम यशस्वी साहू 94 प्रतिशत, द्वितीय साक्षी साहू 92 प्रतिशत, तृतीय साक्षी देवांगन 85 प्रतिशत, आठवीं से प्रथम कु. जागृति देवांगन 95 प्रतिशत, द्वितीय दिप्ती देवांगन 93 प्रतिशत, तृतीय रोहिणी वर्मा 91 प्रतिशत, नवमीं से प्रथम कु. गायत्री गुप्ता 94.33 प्रतिशत, द्वितीय चाँदनी मिक्षा 92.16 प्रतिशत, तृतीय आरती साहू 85.5 प्रतिशत अंको के साथ परीक्षा पास की। 

       इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी रावटे ने कहा कि यह परीक्षा जीवन की परीक्षा नही है केवल एक वर्ष की परीक्षा मात्र है। अतः ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश सफल नही हुए है वे बिल्कुल निराश न हो। वे ये खोेजे कि उन्होने मेहनत करने में कहां चूक की। ऐसे विद्यार्थी आगे परिश्रम करे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। साथ ही सभी सफल छात्र/छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ से लीला साहू, भारती शांडिल्य, शिवांगी शर्मा, पिंकी साहू, मोहन साहू, लिखनदास, नुरेन्द्र साहू, शिफाली सिंह, मोनिका ध्रुव, रोशनी देवदास, वीणा साहू, भूखिन ध्रुव सहित अभिभावक एवं बच्चो की उपस्थिति रही।

No comments