छत्तीसगढ कौशल न्युज धमतरी:- वन मंडल में नव पदस्थ वन मंडलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव से वन सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर ने कार्यालय में सौज...
धमतरी:- वन मंडल में नव पदस्थ वन मंडलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव से वन सभापति श्रीमती कविता योगेश बाबर ने कार्यालय में सौजन्य भेंट कर उनका धमतरी में स्वागत किया व उनसे चर्चा कर गंगरेल को प्लास्टिक मुक्त ज़ोन बनाने तथा मानव वन एडवेंचर कैंप को पूर्व की भाँति व्यवस्थित करने तथा जंगली जानवर के हमले से शारीरिक व आर्थिक क्षति प्राप्ति पर जो विलंब होता है उस समस्या का निराकरण कर एक समय सीमा निर्धारित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की इस पर श्री जाधव ने वन सभापति को आश्वस्त किया कि उक्त सभी विषयों पर शीघ्र निर्णय लेकर उचित निराकरण किया जावेगा।
No comments