Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

Kurud: छत्तीसगढ़ महतारी काली मंदिर में ज्योति क्लश पंजीयन शुरू....साथ 9अप्रैल" से लगेंगे मेला

  छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में भव्य म...

 



छत्तीसगढ कौशल न्युज

कुरूद:- चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन 09-04-2023 से 17- 04-2023 तक किया जा रहा है।जिसमें मनोकामना ज्योति स्थापना के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा मेले में मीना बाजार की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। ज्ञातव्य है कि हर साल चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसे देखने काफी संख्या में लोग उमड़ते है।

        इस बार मेले में ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का केंद्र होगी।

       काली मन्दिर में मनोकामना ज्योति कलश के लिए भी तैयारी जारी है। जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर के अध्यक्ष सेवकराम साहू ने बताया कि तेल ज्योति कलश 801रू. राशि एवं घी ज्योति कलश 1201रू. राशि निर्धारित की गई है। संपर्क मोबाईल न. 8871305138 तथा मंदिर कार्यालय मोबाईल न. में "फोन पे, "गूगल पे" के माध्यम से राशि जमा कर वाट्सअप से रसीद प्राप्त कर सकते है।

No comments