छत्तीसगढ कौशल न्युज कुरूद:- कुरूद जनपद पंचायत में 15वित्त के राशि से लाखो रूपये के निर्माण कार्यों के स्वीकृति कराया गया। क्षेत्र क्रमांक...
छत्तीसगढ कौशल न्युज
कुरूद:- कुरूद जनपद पंचायत में 15वित्त के राशि से लाखो रूपये के निर्माण कार्यों के स्वीकृति कराया गया। क्षेत्र क्रमांक 22 के जनपद सदस्य डॉ सुनील गायकवाड जी ने अपने क्षेत्र के लिए लाखो रूपये के विकास कार्यों का स्वीकृति कराया। ग्राम पंचायत गातापार (अ) में प्राथमिक शाला गातापार चबूतरा निर्माण 150000रु शेखन साहू दुकान से कन्हैया विश्कर्मा घर तक सी. सी. रोड 50000रु बाबू लाल सत. के घर से दिलीप साहू के खेत तक सी. सी. रोड 350000 रु ग्राम पंचायत भैसबोड में भूपेंद्र साहू के घर से बुधराम धीवर घर तक सी. सी. रोड स्वीकृति राशि 200000 रु ग्राम पंचायत अंवरी मे जोहन लहरे के घर से निर्मलकर गली होते हुवे भैसबोड धरसा कमलनारायण जांगड़े के बाउंड्री तक सी. सी रोड नाली निर्माण के लिये स्वीकृति राशि 1100000 रु माध्यमिक शाला स्कूल अंवरी मे बोर खनन मोटर फिटिंग के लिए स्वीकृति राशि 135000 रु कराया गया।
No comments