Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, January 5

Pages

ब्रेकिंग :

बाजे और पटाखे तैयार लेकिन....? कांग्रेसियों में बाज रहा ये गाना.....इंतहा हो गई, इंतजार की......प्रत्याशियो की टिकट कल"

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- कांग्रेस में प्रत्याशियों के टिकट वितरण को लेकर अब तक स्क्रीनिंग कमेटी के चिराग से जिन्न बाहर नहीं आया है, ज...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

धमतरी:- कांग्रेस में प्रत्याशियों के टिकट वितरण को लेकर अब तक स्क्रीनिंग कमेटी के चिराग से जिन्न बाहर नहीं आया है, जिन्न के आने से पहले नाना प्रकार के दावे और प्रतिदावे किए जा रहे हैं। कई का दावा है की बड़े स्तर पर टिकट काटे जा रहे हैं लेकिन यह भी अब तक एक तरह से हवा में ही बातें चल रही है।

             कहा यह भी जा रहा है कि किसी भी जीते हुए प्रत्याशी के टिकट को काटना आसान नहीं होता है। जहां तक चेहरे बदलने की बात है तो यह हमेशा और हर पार्टी में होता है जरूरी नहीं की सभी जीते हुए प्रत्याशी को टिकट दे ही दिया जाए कईयों की टिकट कटती है और इस चुनाव में भी ऐसा ही होगा। लेकिन धमतरी जिले के तीनो विधानसभा में क्या होने वाला है यह अभी भी भविष्य के गर्भ में है। इंतजार की तल्खी तब और बढ़ गई है।





No comments