छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर के द्वारा लगातार विधानसभा कुरूद के समस्त गांवों में क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगि...
कुरूद:- नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर के द्वारा लगातार विधानसभा कुरूद के समस्त गांवों में क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें कल ग्राम हंचलपुर के क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह से लौटते वक्त ग्राम भठेली के तालाब के पास करीब 12:30 बजे कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी चलती कार क्रमांक CG07BL7047 में अचानक पत्थरों से हमला किया गया हैं, जिससे अध्यक्ष और उनके कार्यकर्ता हैरान और परेशान हो गए इस हमले में कार के सामने का शीशा तड़का हैं और कार के दरवाज़े की क्षति हुई हैं यह जानकारी दिवाकर चंद्राकर ने दी।
संपादक
प्रदीप गंजीर (छ.ग)
माें 9425230709
No comments